ओक्वू ने लॉन्च किया 10,499 रुपये कीमत वाला नया स्मार्टफोन ओमीक्रान
नयी दिल्ली : घरेलू मोबाइल स्टार्टअप ओक्वू ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन ओमीक्रान बाजार में पेश किया है. इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी गयी है. इसके साथ ही, कंपनी ने कहा है कि उसकी भारत में असेंबली इकाई शुरू करने की योजना है. ओक्वू आमीक्रान में 5.5 ईंच का डिस्प्ले, 3जीबी रैम, 13 व पांच […]
नयी दिल्ली : घरेलू मोबाइल स्टार्टअप ओक्वू ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन ओमीक्रान बाजार में पेश किया है. इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी गयी है. इसके साथ ही, कंपनी ने कहा है कि उसकी भारत में असेंबली इकाई शुरू करने की योजना है. ओक्वू आमीक्रान में 5.5 ईंच का डिस्प्ले, 3जीबी रैम, 13 व पांच एमपी कैमरा, 32जीबी मेमोरी, 3000 एमएएच की बैटरी है. कंपनी ने छह महीने से भी कम समय में यह दूसरा स्मार्टफोन पेश किया है. वह इस साल चार लाख स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस अवसर पर कंपनी की ब्रांड अंबेसडर अभिनेत्री सागरिका घाटगे भी मौजूद थीं.
कंपनी के सीईओ अंशुमान अतुल के अनुसार, इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी 9000-12000 रुपये के सबसे प्रतिस्पर्धी मूल्य खंड में उतर रही है. उनके अनुसार, कंपनी भारत में अपनी असेंबली इकाई शुरू करने की योजना बना रही है, जो इसी साल शुरू हो सकती है. इसके साथ ही, कंपनी की अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित करने की भी योजना है.
कंपनी कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाना चाहती है और इसके लिए उसकी 2017 में 500 विशेष आउटलेट खोलने की योजना है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी पूर्वी व दक्षिण भारत के साथ साथ अब उत्तरी भारत में अपनी कारोबार का विस्तार करेगी.