फेसबुक पर मिलेगा टीवी कार्यक्रमों का मजा
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक धीरे-धीरे अपना विस्तार कर रहा है. इस बार फेसबुक टीवी की दुनिया को बदल देनेवाला कदम उठा रहा है. खबर है कि फेसबुक अब कई सेगमेंट में ओरिजिनल टीवी प्रोग्राम बनाने की सोच रहा है और इसके लिए वह मोटी रकम का भुगतान कर सकता है. […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक धीरे-धीरे अपना विस्तार कर रहा है. इस बार फेसबुक टीवी की दुनिया को बदल देनेवाला कदम उठा रहा है. खबर है कि फेसबुक अब कई सेगमेंट में ओरिजिनल टीवी प्रोग्राम बनाने की सोच रहा है और इसके लिए वह मोटी रकम का भुगतान कर सकता है.
एक अंगरेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक कई स्टाइल में ओरिजिनल शो बनायेगा, जिसमें सिर्फ खेल और साइंस के साथ-साथ पॉप कल्चर, लाइफस्टाइल, गेमिंग आदि शामिल है.
4जी एलटीई, एंड्रॉयड नूगा के साथ लांच हुआ दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन
फेसबुक वीकली सीरियल्स और शो का प्रसारण कर सकता है, जिसका समय आधे घंटे तक का होगा. सोशल नेटवर्किंग फेसबुक इसके लिए भारी-भरकम कीमत देने के लिए तैयार है. यह रकम हर एपिसोड के लिए 6 अंकों की रकम तक हो सकती है.
बताया जा रहा है कि फेसबुक जून के मध्य तक लगभग दो दर्जन टीवी शो लांच करने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दो तरह के प्रोग्राम पर काम कर रही है. इन कार्यक्रमों में से कुछ को नेटफ्लिक्स के कार्यक्रम के आधार पर बड़े बजट के प्रोग्राम होंगे.
भारत में फेसबुक का एक्सप्रेस वाईफाई लांच
5 से 10 मिनट के छोटे प्रोग्राम होंगे. इन कार्यक्रमों को फेसबुक के वीडियो टैब में देखा जा सकेगा. बता दें कि फेसबुक जल्द ही नया वीडियो टैब अपने ऐप में लाने वाला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक युवाओं को ध्यान में रखकर इन कार्यक्रमों को बनायेगा.
फेसबुक के इस फीचर को प्रीमियम टीवी का नाम दिया गया है. प्रीमियम टीवी से फेसबुक ज्यादा से ज्यादा कॉमर्शियल ऐड को जोड़ना चाहता है, जिससे कंपनी को ज्यादा रेवेन्यू मिल सके.