नये फलक पर दस्तक दे रही हिंदी साहित्य की दुनिया
नयी दिल्ली : हिंदी साहित्य अपनी पारंपरिक दुनिया से निकल कर अब नयी तकनीक को तेजी से अपना रहा है और इसी क्रम में किस्से और कहानियां डिजिटल रूप में न केवल पाठकों बल्कि लेखकों के बीच भी लोकप्रिय हो रही हैं. साहित्य भी अब एेप के जरिये पाठकों को एक क्लिक पर उपलब्ध हो […]
नयी दिल्ली : हिंदी साहित्य अपनी पारंपरिक दुनिया से निकल कर अब नयी तकनीक को तेजी से अपना रहा है और इसी क्रम में किस्से और कहानियां डिजिटल रूप में न केवल पाठकों बल्कि लेखकों के बीच भी लोकप्रिय हो रही हैं. साहित्य भी अब एेप के जरिये पाठकों को एक क्लिक पर उपलब्ध हो रहा है.
साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात हिंदी लेखिका नासिरा शर्मा कहती हैं कि अब लेखक सीधे पाठकों तक पहुंच सकता है और उनसे सवाल कर सकता है. वह कहती हैं कि एेप साहित्य की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम है जहां साहित्य न केवल पाठकों तक तुरंत पहुंच रहा है बल्कि लागत की नजर से भी यह एक प्रशंसनीय कदम है.
हिंदी प्रकाशन का ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदु
इसी क्रम में जगरनाॅट बुक्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपना एक एेप जारी किया है. नासिरा शर्मा का उपन्यास ‘दूसरी जन्नत’ भी जगरनॉट एेप पर उपलब्ध है. ‘जिंदगी लाइव’ के लेखक प्रियदर्शन कहते हैं कि बड़ी तेजी से बदलती और डिजिटल होती दुनिया में एेप आपको बहुत बड़े और अंतरराष्ट्रीय पाठक वर्ग तक जोड़ सकते हैं. वह कहते हैं कि यह हिंदी प्रकाशन का एक ऐतिहासिक प्रस्थान बिंदु है, जहां से साहित्य का रूप अधिक व्यापक और विस्तृत होगा. एेप के माध्यम से हिंदी साहित्य न केवल अधिक लेाकप्रिय हो रहा है, बल्कि यह उसे एक नया फलक भी उपलब्ध करा रहा है.
यह भी पढ़ें : juggernaut.in का हिंदी ऐप लांच, मुफ्त में पढ़ें 200 से ज्यादा हिंदी किताबें
हिंदी पाठकों की दुनिया अंगरेजी से भी बड़ी
‘रिस्क एेट इश्क’ की इरा टॉक कहती है कि किताबों तक सबकी पहुंच होना आसान नहीं होता लेकिन आज इंटरनेट दूरदराज के गांवों तक पहुंच रहा है और इससे आनलाइन पाठक बढ़ रहे हैं. अलग-अलग तरह का साहित्य बहुत सस्ते में या मुफ्त पढ़ने को मिल रहा है. जगरनॉट बुक्स की प्रकाशक चिकी सरकार कहती हैं, हिंदी के पाठकों के लिए जगरनॉट एेप लांच करके मैं बेहद उत्साहित महसूस कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि हिंदी पाठकों की दुनिया अंगरेजी पाठकों की दुनिया से भी बड़ी है.
200 से अधिक किताबें मुफ्त
जगरनाॅट की कार्यकारी संपादक रेणु अगाल ने इस एेप की खासियत बताते हुए जानकारी दी कि इस एेप पर प्रभात प्रकाशन और डायमंड बुक्स जैसे अन्य प्रतिष्ठित प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को भी पढ़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि ऐप पर मई महीने में बेहतरीन लेखकों की 200 से अधिक किताबें मुफ्त में पढ़ी जा सकती हैं.