OMG! इतना सस्ता हुआ HTC का यह फोन, जानें फीचर्स

नयी दिल्ली : HTC ने अपने नये स्मार्टफोन HTC U Play की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की है. कंपनी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दीहै. 39,990 रुपये की कीमत में लांच हुआ यह फोन अब 29,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. गौरतलब है कि HTC U Play को लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 10:22 AM

नयी दिल्ली : HTC ने अपने नये स्मार्टफोन HTC U Play की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की है. कंपनी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दीहै. 39,990 रुपये की कीमत में लांच हुआ यह फोन अब 29,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.

गौरतलब है कि HTC U Play को लगभग तीन महीने पहले लांच किया गया था. अब इस शानदार फोन पर मिल रही 10 हजार रुपये की छूट,किसीसुनहरे मौके से कम नहीं है.

HTC U Play का सफायर ब्लू वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर 29,990 रुपये में बिक रहा है. लांचिंग के समय HTC U Play की कीमत 39,990 रुपये थी. ऐसे में कम कीमत पर यह शानदार फोन पाने का मौका हाथ से निकलने न पाये.

HTC U Ultra भारत में लॉन्च, कीमत सुनकर आपके मुंह से निकलेगा ‘OMG’, लेकिन फीचर हैं जबरदस्त

HTC U Play की खास बातें
1. HTC U Play 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेजकेसाथ आता है.
2. 16 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे.
3. गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन.
4. ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट प्रोसेसर.
5. हाइब्रिड सिम स्लॉट की सुविधा.
6. कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और यूएसबी 2.0 टाइप सी सपोर्ट शामिल है.
7. 2500 एमएएच की बैटरी.
8. फरवरी में 39,990 रुपये की कीमत पर हुआ था लांच.
9. 10 हजार रुपये की छूट के साथ 29,990 रुपये में उपलब्ध.

Next Article

Exit mobile version