शाओमी का यह दमदार फोन आज नहीं खरीदा, तो पछतायेंगे

नयी दिल्ली : चाइनीज कंपनी शाओमी का रेडमी नोट 4 को एक बार फिर से सेल में उतारा गया है.इस फोन की फ्लैश सेल आज यानी बुधवार को फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर दोपहर 12 बजे से होगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी इस फोन की कई फ्लैश सेल हो चुकी है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 11:21 AM

नयी दिल्ली : चाइनीज कंपनी शाओमी का रेडमी नोट 4 को एक बार फिर से सेल में उतारा गया है.इस फोन की फ्लैश सेल आज यानी बुधवार को फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर दोपहर 12 बजे से होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस फोन की कई फ्लैश सेल हो चुकी है, लेकिन काफी डिमांड होने के कारण यह फोन कम ही लोग खरीद पाते हैं. शाओमी रेडमी नोट 4 की सबसे बड़ी खासियत इसका 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 4100 एमएएच की बैटरी है. कीमत 9,999 रुपये से शुरू.

इस महीने भारत में लांच होगा Xiaomi Redmi 4

शाओमी रेडमी नोट 4 के स्पेसिफिकेशंस
1. 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले.
2. स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू.
3. हाइब्रिड सिम स्लॉट, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभायेगा.
4. 128 जीबी तक कीएक्सपैंडेबल मेमोरी.
5. एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा.
6. डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस.
7. एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.
8. फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर से लैस.
9. डाइमेंशन 151x76x8.35 मिलीमीटर, वजन 175 ग्राम है.
10. 4100 एमएएच की बैटरी.
11. यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है.

शाओमी रेडमी 4ए अमेजन इंडिया पर

Next Article

Exit mobile version