नयी दिल्ली: अग्रणी वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने पिछले दिनों भारतीय बाजार में अपना क्यूएलईडी तकनीक वाला टेलीविजन पेश किया. सैमसंग ने अपने इस टीवी को ‘टीवी ऑफ लाइट’ नाम दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह टेलीविजन सर्वोत्कृष्ट ब्राइटनेस आश्चर्यजनक विजुअल अनुभव देगा.
क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी पर आधारित
कंपनी ने इस टीवी को नयी टेक्नोलॉजी क्वांटम डॉट के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि इस टीवी के डिस्प्ले पर पड़ने वाली रोशनी को रंग में बदल देता है. इसके साथ ही सैमसंग ने नया नो-गैप वॉल माउंटिंग सॉल्यूशन भी पेश किया है. इसके साथ इस टीवी में कई स्मार्ट फीचर मौजूद हैं. इस टीवी में वाॅइस कंट्रोल सपोर्ट, सैमसंग स्मार्ट व्यू एेप, सैमसंग टीवी प्लस सर्विस और शाजम म्यूजिक सर्विस की सुविधा उपलब्ध है.
SALE : अमेजन का ग्रेट इंडियन सेल शुरू, जबरदस्त छूट के साथ आईफोन जीतने का मौका
सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन फ्री
सैमसंग अपनी इस नयी-नवेली QLED टीवी की प्री-बुकिंग परएकबेहद खास ऑफर दे रही है. ग्राहक अगर 2 मई से 21 मई के बीच किसी भी QLED टीवी की प्री-बुकिंग कराते हैं, तो कंपनी की ओर से गोल्ड कलर वेरिएंट में सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन फ्री दिया जायेगा. इस टेलीविजन की खूबियों के साथ ही इसके दाम भी भारतीय ग्राहकों के लिए कुछ हद तक चौंकाने वाले हैं. कंपनी ने इन्हें मारुति ऑल्टो से लेकर ऑडी A3 तक की कीमत में पेश किया है.
टीवी के नये युग में प्रवेश
सैमसंग का दावा है कि यह टीवी चार बिल्कुल अनूठी विशेषताओं से लैस होगा, जिसमें 100 कलर वॉल्यूम, एचडीआर 2000, इनविजिबल कनेक्शन और वन रिमोट कंट्रोल शामिल है. सैमसंग दक्षिणपश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसी हांग के मुताबिक, सैमसंग का QLED टीवी टेलीविजन के लिए नये युग में प्रवेश कर रहा है. इसमें ऐसे इनोवेशंस हैं, जो समय से काफी आगे हैं. वहीं सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष राजीव भुटानी कहते हैं, सैमसंग का क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से संचालित QLED टीवी बिल्कुल वास्तविक जीवंतता वाली इमेज प्रस्तुत करता है, जिसका मुकाबला कोई दूसरा टीवी नहीं कर सकता. भारत में सैमसंग QLED टीवी की कीमतें 3,14,900 रुपये से 24,99,900 रुपये तक रखी गयी हैं.