22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन खो गया तो चिंता न करें, मिनटों में पता लगायेगा यह टूल

नयी दिल्ली : आज के समय में मोबाइल फोन दमदार फीचर्स से लैस होते जा रहे हैं. ऐसे में उनका महंगा होना लाजिमी है. महंगे स्मार्टफोन लोगों के लिए स्टेटस सिंबल भी बन रहे हैं. लेकिन फोन अगर खो जाये, तो महंगे फोन का नुकसान तो होता ही है, उसमें सेव किया गया डेटा भी […]

नयी दिल्ली : आज के समय में मोबाइल फोन दमदार फीचर्स से लैस होते जा रहे हैं. ऐसे में उनका महंगा होना लाजिमी है. महंगे स्मार्टफोन लोगों के लिए स्टेटस सिंबल भी बन रहे हैं. लेकिन फोन अगर खो जाये, तो महंगे फोन का नुकसान तो होता ही है, उसमें सेव किया गया डेटा भी खतरे में पड़ जाता है.

ऐसे में अमेरिका के मोबाइल इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप सीटीआईए ने ‘स्टोलेन फोन चेकर’ यानी चोरी या गुम हुए फोन खोजने वाली डिवाइस की शुरुआत की है. इसमें जीएसएमए डिवाइस चेक नाम का टेक्निकल टूल लगा हुआ है, जो यूजर्स को अमेरिका में स्मार्टफोन के गुम होने या चोरी होने की स्थिति में मदद करेगा. यूजर्स इस डिवाइस को एक दिन में पांच बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

खेल-खेल में कहीं जेल न पहुंचा दे व्हाट्सएेप, ऐसे बरतें सावधानी

एक अंगरेजी अखबार की रिपोर्ट की मुताबिक, यह सर्विस वायरलेस इंडस्ट्री के साथ मोबाइल के खोने या चोरी होने के वास्तविक समय का पता लगाती है. ‘स्टोलन फोन चेकर’, इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफायर (आईएमइआई) डिवाइस को देखने का काम करता है. आईएमइआई एक अनोखा कोड होता है जो प्रत्येक मोबाइल फोन में पाया जाता है.

आईफोन डिवाइस में यह कोड पीछे की तरफ प्रिंटेड होता है, लेकिन दूसरी डिवाइसेज में यह मेन्यू सेटिंग में पाया जाता है. इस सर्विस के तहत एक स्‍मार्टफोन के 10 साल का इतिहास, मॉडल संबंधी जानकारी और उसकी क्षमताओं को रिकॉर्ड में रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें