नयी दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में रेडमी 4 लांच कर दिया है. नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और शाओमी की अपनी वेबसाइट Mi.com पर बिकेगा. फोन की पहली ऑनलाइन सेल 23 मई को होगी. लेकन इससे पहले 20 मई से यह कंपनी के ऑफलाइन स्टोर ‘मी होम’ बेंगलुरु में बिकना शुरू हो जायेगा. फोन के साथ कंपनी ने मी राउटर भी पेश किया.
शाओमी रेडमी 4 के खास फीचर्स
- इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिस पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास लगा है.
- डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है.
- यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने MIUI 8 पर काम करता है.जल्द ही इसे एंड्रॉयड 7.0 अपडेट मिलेगा.
- इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 435 प्रोसेसर लगा होगा.
- इसका बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसमें 5 लेंस सिस्टम, PDAF और ड्यूल LED फ्लैश है.
- इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- इस ड्यूलसिम स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है.
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1 और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे विकल्प दिये गये हैं.
- फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गयी है.
- इसके तीन वर्जन लांच हुए हैं – 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज, 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम/ 64GB. इनमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है.
- भारत में 6,990 रुपये से शुरू होगी. 2GB रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला वर्जन 6,990 रुपये में, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वर्जन 8,999 रुपये में और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये में मिलेगा.
यह भी पढ़ें :
शाओमी का यह दमदार फोन आज नहीं खरीदा, तो पछतायेंगे
इस महीने भारत में लांच होगा Xiaomi Redmi 4