डिजीटल से जुड़े लोग हमेशा ये सोचते रहते है कि अपना यू ट्यूब चैनल खोल पैसे कमाया जाए. उनमें हमेशा ये भ्रांती रहती है कि यू ट्यूब में चैनल मात्र बना लेने से पैसे मिलने लगते है. लेकिन उनकी यह गलतफहमी है जिसे आज प्रभात डिजिटल पाठकों के सामने रख रहा है. पढ़िए ये रिर्पोट …..
यू ट्यूब पर पैसे कमाना आसान तो है लेकिन उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है आपका वीडियो कंटेंट कैसा हो. दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है की यू ट्यूब 1000 वियूज पर कोर्इ पैसा नहीं देता है. दरअसल ये पैसा एडवर्टाइजर हमें देता है. आपने देखा होगा कि वीडियो के आगे विज्ञापन आते है, अगर कोर्इ उसपर क्लिक करता है तो कमार्इ का कुछ हिस्सा यू ट्यूब रखता है आैर कुछ पैसे हमें देता है. उसपर भी ये डिपेन्ड करता है कि आपके वीडियो पर जो 1000 वियूज है उसमें कितनी बार एेड आ रहा है आैर उसे कितने लोग क्लिक कर रहे है. आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि उस समय (cpc) मतलब काॅस्ट पर क्लिक कितना वैल्यू चल रहा है.