23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस्तों में पूरा करें सैमसंग स्मार्टफोन मोबाइल का सपना, जानें कैसे

रांची : नये स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. स्मार्टफोन मोबाइल का सपना पूरा होगा. वह भी आसान किस्तों में. इसके लिए सैमसंग ने फाइनांस कंपनियों के साथ मिल कर ट्रिपल जीरो स्कीम लाया है. शुक्रवार से स्कीम की शुरुआत हो गयी. यह स्कीम 28 मई तक चलेगी. स्कीम के तहत मोबाइल लेने […]

रांची : नये स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. स्मार्टफोन मोबाइल का सपना पूरा होगा. वह भी आसान किस्तों में. इसके लिए सैमसंग ने फाइनांस कंपनियों के साथ मिल कर ट्रिपल जीरो स्कीम लाया है. शुक्रवार से स्कीम की शुरुआत हो गयी. यह स्कीम 28 मई तक चलेगी. स्कीम के तहत मोबाइल लेने के लिए कोई भी डाउन पेमेंट नहीं देना होगा. इस पर कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज और इंटरेस्ट भी नहीं लिया जायेगा.

छह किस्तों में मिलेगा यह मोबाइल
स्कीम का लाभ जे-सीरीज, सी9 प्रो और ए सीरीज-2017 पर मिलेगा. कंपनी ने गैलेक्सी जे7-2015, जे7-2016, जे5 प्राइम, जे2 प्रो, जे7 प्राइम को छह किस्तों में उपलब्ध कराया है. वहीं गैलेक्सी सी9 प्रो, ए5-2017, ए7-2017 को 10 आसान किस्तों में उपलब्ध करा रही हैं. बजाज फाइनांस और कैपिटल फर्स्ट से फाइनांस कराया जा सकता है.
संचालक कहते हैं
लोगों का स्मार्टफोन का सपना पूरा हो सके, इसके लिए सैमसंग ने ट्रिपल जीरो स्कीम लाया है. लोग आसानी से मोबाइल की खरीदारी कर सकेंगे. यह स्कीम 28 मई तक रहेगा.
-राजू चौधरी, निदेशक, बालाजी सेलफोन
इन मॉडलों की यह है कीमत

मॉडल कीमत
जे2 प्रो 9,790
जे7-2015 10,999
जे7-2016 12,900
जे5 प्राइम 14,990
जे7 प्राइम 16,900
नोट : सभी कीमत रुपये में. छह किस्तों में उपलब्ध.

मॉडल कीमत
ए5-2017 28,990
ए7-2017 33,490
सी9 प्रो 34,500
नोट : सभी कीमत रुपये में. 10 किस्तों में उपलब्ध.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें