फिंगरप्रिंट सेंसर और 7.0 नूगा एंड्रॉयड वाला हॉनर 6ए हो गया लॉन्च, जानिये, 1 जून से मिलेगा कहां…?

नयी दिल्ली : हुवावे ने हॉनर ब्रांड की सीरीज में अपना नया बजट स्मार्टफोन हॉनर 6ए चीन में लॉन्च कर दिया है. हॉनर 6ए स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपये) और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,400 रुपये) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 10:43 AM

नयी दिल्ली : हुवावे ने हॉनर ब्रांड की सीरीज में अपना नया बजट स्मार्टफोन हॉनर 6ए चीन में लॉन्च कर दिया है. हॉनर 6ए स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपये) और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,400 रुपये) है. हॉनर 6ए स्मार्टफोन चीन में 1 जून से उपलब्ध होगा. फोन गोल्ड, सिल्वर, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में मिलेगा. फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

इस खबर को भी पढ़िये : Honor 6X में ये हैं फीचर्स,कीमत 13,999 रुपये

क्या है इस फोन में फीचर

हॉनर 6ए में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले है. फोन में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एंड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है. फोन 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा. हॉनर 6ए की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है.

एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर ही चलता है यह स्मार्टफोन

हॉनर 6ए एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है, जिसके ऊपर ईएमयूआई 5.1 पर स्किन दी गयी है. फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी है. फोन का डाइमेंशन 143.7 x 70.95×8.2 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है. 4जी वीओएलटीई के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर मौजूद हैं.

13 मेगापिक्सल रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, 28एमएम 5पी लेंस सपोर्ट करता है. कैमरे से 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. हॉनर 6ए में एक 5 मेगापिक्सल का फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिससे 0.5 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version