Samsung Galaxy J3 Pro फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
नयी दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिकउत्पाद बनानेवाली दक्षिण कोरियाईकंपनी सैमसंगने बजट स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपना नया फोन बाजार में उतार दिया है. गैलेक्सी J सीरीज का यह ताजातरीन फोन है Samsung Galaxy J3 Pro. कंपनी इस फोन की बिक्री सोमवार, 29 मई से शुरू करने जा रही है. इसके लिए सैमसंग ने […]
नयी दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिकउत्पाद बनानेवाली दक्षिण कोरियाईकंपनी सैमसंगने बजट स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपना नया फोन बाजार में उतार दिया है.
गैलेक्सी J सीरीज का यह ताजातरीन फोन है Samsung Galaxy J3 Pro. कंपनी इस फोन की बिक्री सोमवार, 29 मई से शुरू करने जा रही है. इसके लिए सैमसंग ने फ्लिपकार्ट से करार किया है. यहां पर यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 7,990 रुपये रखी गयी है. यह गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध है.
सैमसंग का दावा है कि उसने अपनी J सीरीज को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. नये फोन J3 Pro में भी कुछ खास फीचर्स दिये गये हैं, जिनमें 50 फीसदी तक डाटा सेव करने की क्षमतावाला अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड और बाइक राइडिंग के दौरान आने वाले कॉल्स को मैनेज करनेवाला S बाइक मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं.
J3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
- 5 इंच की एमोलेड स्क्रीन, रिजॉल्यूशन 1280×720
- फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
- यह फोन एंड्रॉयड के लॉलीपॉप वर्जन को सपोर्ट करता है
- फोन में 2 जीबी की रैम, 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे यूजर जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकता है
- J3 Pro में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा
- फोन पर 2600 एमएएच की बैटरी भी दी गयी है.