नयी दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बजट स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए गैलेक्सी सीरीज में अपना नया फोन बाजार में पेश किया है.
इस मॉडल का नाम है Samsung Galaxy Feel को पेश कर दिया है. जापान में यह प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है.
बताते चलें कि Samsung Galaxy Feel को व्हाइट, पिंक और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर इसके होम बटन में दिया गया है. वहीं इसमें मेटल एज के साथ ग्लास बैक होने की उम्मीद है.
वॉल्यूम बटन को स्मार्टफोन की बायीं तरफ दिया गया है और पॉवर बटन को राइट में दिया गया है. नीचे की तरफ यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है.
Samsung Galaxy J3 Pro फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy Feel के फीचर्स
- Samsung Galaxy Feel एंड्रायड 7.0 नूग पर चलता है.
- इसमें 4.7-इंच HD (720×1280 पिक्सल) सुपर AMOLED स्क्रीन दी गयी है.
- इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है.
- Galaxy Feel के रियर में 16 मेगापिक्सल और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
- इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE , WiFi 802.11 a/b/g/n, NFC और Bluetooth version 4.2 मौजूद है.
- सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का वजन 149 ग्राम है.
- यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर रसिस्टेंट है.
- इसमें 3000mAh की बैटरी दी गयी हैजो 170 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
- यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह स्मार्टफोन 110 मिनट में ही पूरी तरह चार्ज हो जायेगा.