11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह अकेला ऐप खा जाता है आपके स्मार्टफोन की आधी बैटरी, ऐसे निबटें इससे

नयी दिल्ली : आज की तारीख में स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी कमजोर बैटरी है. ऐसे में मोबाइल फोनबनानेवाली कंपनियांइस कमी को दूर करने की कोशिश में भरसक लगी हैं. फोन की बैटरी ज्यादा लंबी चले,इसके लिए तमाम उपाय तो ढूंढे ही जा रहे हैं, इसके साथ ही इस दिशा में भी रिसर्च जारी […]

नयी दिल्ली : आज की तारीख में स्मार्टफोन की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी कमजोर बैटरी है. ऐसे में मोबाइल फोनबनानेवाली कंपनियांइस कमी को दूर करने की कोशिश में भरसक लगी हैं.

फोन की बैटरी ज्यादा लंबी चले,इसके लिए तमाम उपाय तो ढूंढे ही जा रहे हैं, इसके साथ ही इस दिशा में भी रिसर्च जारी है कि वह कौन सी वजह है, जिससे स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है.

इसी क्रम में मोबाइल इकोनॉमिस्ट जाॅन कोसिए ने दावा किया है कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद फेसबुक ऐप सबसे ज्यादा बटैरी खपत करता है.

तो दोगुनी चलेगी बैटरी
जॉन के इस दावे के मुताबिक, स्मार्टफोन की 47 फीसदी बैटरी अकेले फेसुबक खत्म करता है. यानी अगर आप अपने फोन से सिर्फ फेसबुक हटा देते हैं आपके फोन की बैटरी दोगुनी चलेगी.

गौरतलब है कि जॉन ने यह प्रयोग आईफोन 7 पर किया है जो कि लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है. जॉन ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है फोन की बैकग्राउंड में 47 फीसदी बैटरी केवल फेसबुक ले रहा है.

आपके फोन की बैटरी बरबाद कर रहे हैं ये एप्स

तो क्या करें?
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप फेसबुक का इस्तेमाल ही बंद कर दें. इसकी जगह आप फेसबुक लाइट यूज कर सकते हैं. दूसरा तरीका यह है कि फेसबुक ऐप में कुछ सेटिंग करें, जैसे- वीडियो ऑटो-प्ले, फेसबुक नोटिफिकेशन को बंद करें, लोकेशन बंद कर दें.

यहांयह जानना जरूरी है कि हमारे फोन में कई तरह के ऐसे ऐप्स होतेहैं, जो अनावश्यक नोटिफिकेशंस भेजते रहते हैं. इससे आपके फोन की बैटरी तो जाती ही है, इससे डाटा भी बेवजह खर्च होता है.

उसी तरह फोन पर लोकेशन ऑन करने से भी बैटरी और डाटा बर्बाद होते हैं. इसलिए अगर जरूरी न हो तो इन्हें डीएक्टिवेट ही रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें