Xiaomi Mi Note 3 की पहली झलक देखें, जानें क्या होंगे फीचर्स
नयी दिल्ली : Xiaomi Mi Note 3 कीएक फोटो तस्वीर हालही में लीक हुई है. इस लीक फोटो के मुताबिक, मी नोट 3 में एक डुअल कर्व्ड फ्रंट पैनल होगा. फोन में आगे की तरफ दिये गये होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल होगा. सबसे खास बात यह है कि मी नोट 3 […]
नयी दिल्ली : Xiaomi Mi Note 3 कीएक फोटो तस्वीर हालही में लीक हुई है. इस लीक फोटो के मुताबिक, मी नोट 3 में एक डुअल कर्व्ड फ्रंट पैनल होगा.
फोन में आगे की तरफ दिये गये होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल होगा. सबसे खास बात यह है कि मी नोट 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा. डुअल रियर कैमरा सेटअप का डिजाइन मी 6 की तरह दिख रहा है.
शाओमी मी नोट 3 में क्वालकॉम का लेटेस्ट दमदार स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिये जाने का दावा किया गया है. फोन में 5.7 इंच क्वाड एचडी रिजॉल्यूशन वाला कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है.
शाओमी का यह दमदार फोन आज नहीं खरीदा, तो पछतायेंगे
इसके साथ ही Xiaomi Mi Note 3 में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के साथ आने का खुलासा हुआ है. इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा दिया जा सकता है.
बताते चलें कि इसके पहले आयी रिपोर्ट के अनुसार, मी नोट 3 के लेटेस्ट मीयूआई 9 के साथ आने का भी पता चला था. रिपोर्ट के अनुसार, मी नोट 3 पहला डिवाइस होगा जिसमें मीयूआई 9 दिया जायेगा. साथ ही, यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा.