16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card असली है या नकली, ऑनलाइन पता लगाने का ये है तरीका

Aadhaar Card: आधार देशवासियों के लिए जिस तरह यह अनिवार्य हो गया है, डुप्लिकेट आधार (Duplicate Aadhaar card) बनाये जाने के मामले भी बढ़ गए हैं. आपको यह जांच लेना चाहिए कि आपका आधार सक्रिय यानी ऐक्टिव है या नहीं. इसके लिए इसे समय-समय पर वेरिफाई करते रहना चाहिए.

Aadhaar Card Duplication: आधार कार्ड हम सब के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. यह देश का नागरिक होने की पहचान कराता है. आज के समय में सिम कार्ड लेने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी हो गया है. देशवासियों के लिए जिस तरह यह अनिवार्य हो गया है, डुप्लिकेट आधार (Duplicate Aadhaar card) बनाये जाने के मामले भी बढ़ गए हैं. अब ऐसे मामलों पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसके तहत 6 लाख नकली आधार कार्ड रद्द किये गए हैं.

आधार कार्ड का दुरुपयोग (Aadhaar Card Misuse)

डुप्लिकेट आधार कार्ड के मामले इन दिनों काफी बढ़े हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड के किसी भी तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगातार काम कर रहा है. गलत तरीकों से बनाये गए आधार कार्ड को चलन से बाहर करने के लिए भी यूआईडीआई सक्रिय है. यूआईडीआई ने देश में लगभग छह लाख डुप्‍लीकेट आधार कार्ड कैंसिल कर दिये हैं. यह कार्रवाई प्राधिकरण ने गलत तरीके से डुप्‍लीकेट आधार बनवाने पर की है.

Also Read: Aadhaar In News: आपका आधार डेटा कोई चुरा न ले, इसके लिए UIDAI लेगा हैकर्स की मदद
फेशियल रेकग्‍निशन का फीचर जुड़ा (Aadhaar Facial Recognition)

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पिछले सप्‍ताह लोकसभा में यह जानकारी दी थी. चंद्रशेखर ने बताया था कि यूआईडीआई डुप्‍लीकेट आधार के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को ज्‍यादा प्रभावी बना रहा है और अब चेहरे को भी वेरिफिकेशन फीचर के रूप में जोड़ा गया है. फेशियल रेकग्‍निशन को डुप्‍लीकेट आधार के अलावा पेंशन वेरिफिकेशन के लिए भी लागू किया गया है. अब तक लगभग 1,00,000 पेंशनधारकों को इस तकनीक से प्रमाणीकृत किया जा चुका है.

आपका आधार कहीं कैंसिल तो नहीं हो गया? (Is Your Aadhaar Cancelled?)

आधार कार्ड जरूरी दस्‍तावेज बन चुका है. ऐसे में अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखना बहुत आवश्‍यक है. इसके साथ ही आपको यह भी जांच लेना चाहिए कि आपका आधार सक्रिय यानी ऐक्टिव है या नहीं. इसके लिए इसे समय-समय पर वेरिफाई करते रहना चाहिए. आधार कार्ड को ऑनलाइन वेरिफाई करने का तरीका बड़ा आसान है.

Also Read: Aadhaar के जरिये DigiLocker पर ऐसे बनाएं अकाउंट और अपने डॉक्यूमेंट्स को करें सुरक्षित
आधार को ऐसे करें वेरिफाई (How To Verify Aadhaar)

  • अपने आधार को वेरिफाई करना बहुत आसान है. यह काम आप घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन की मदद से आसानी से कर सकते हैं. आइए जानें आधार को वेरिफाई करने का तरीका-

  • आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना है

  • वेबसाइट पर आधार सर्विसेज (AADHAAR Services) में वेरिफाई आधार नंबर (Verify Aadhaar Number) पर क्लिक करना है.

  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा. नये पेज पर अपना 12 अंकों का आधार (Aadhaar) नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

  • आधार नंबर (AADHAAR Number) के असली होने पर वेबसाइट पर Aadhaar Verification Complete का मैसेज आयेगा. साथ ही, आपके दूसरे डीटेल्स भी दिखाए जाएंगे- जैसे आपकी आयु, आपके राज्‍य का नाम और आपके मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंक आदि.

  • बार-बार प्रयास करने के बावजूद अगर आप आधार नंबर को वेरिफाई करने में सफल नहीं हो पाते हैं, तो वेबसाइट आपको बताएगी कि आपका आधार नंबर मौजूद नहीं है.

आपका आधार अगर वेरिफाई न हो, तो क्या करें?

ऊपर बताये गए तरीके के तहत अगर बार-बार प्रयास करने के बावजूद अगर आप आधार नंबर को वेरिफाई करने में सफल नहीं हो पाते हैं, तो वेबसाइट आपको बताएगी कि आपका आधार नंबर मौजूद नहीं है. ऐसे में अगर आपका आधार वेरिफाई नहीं होता है तो आपको जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. आपके बायोमेट्रिक्स को दोबारा वेरिफाई करके यूआईडीएआई के डेटाबेस में डाला जाएगा. इसके लिए आपसे 25 रुपये के साथ 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) लिया जाएगा और आपका आधार अपडेट कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें