23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Scam: UIDAI ने जारी किया अलर्ट, कहा- व्हाट्सएप और ई-मेल पर डॉक्यूमेंट शेयर करना पड़ सकता है भारी

Scam Alert: UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट कर यूजर्स को धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी. यूआईडीएआई ने पोस्ट किया, धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहें.

Aadhaar Card Scam: आधार भारत में नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण आइडेंटिटी डॉक्युमेंट्स में से एक है. आधार कार्ड में नागरिकों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी होती है जिसमें नाम, पता, फोटो, बायोमेट्रिक डेटा और अन्य विवरण शामिल होते हैं. अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार अपडेशन के लिए किसी भी डॉक्युमेंट को ईमेल या WhatsApp पर शेयर करने के खिलाफ चेतावनी जारी की है.

यूजर्स को धोखाधड़ी के बारे में दी जानकारी

UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट कर यूजर्स को धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी. यूआईडीएआई ने पोस्ट किया, धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहें. यूआईडीएआई आपसे कभी भी ई-मेल या व्हाट्सएप पर अपने #आधार को अपडेट करने के लिए अपने पीओआई/पीओए डॉक्युमेंट्स को शेयर करने के लिए नहीं कहता है. अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं.


Also Read: Android Apps Ban: बैटरी चूसनेवाले इन ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर से छुट्टी, यूजर्स के डेटा पर भी खतरा
आधार कार्ड धारक किसी भी अपडेट के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर भी जा सकते हैं

सरकारी प्राधिकरण ने आधार कार्ड धारकों को आधार अपडेट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी तक पहुंचने के लिए यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट (http://uidai.gov.in) पर जाने या आधार ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही आधार कार्ड धारक किसी भी अपडेट के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर भी जा सकते हैं.

आधार को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

अपने आधार डीटेल को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • UIDAI वेबसाइट पर आधार सेल्फ-सर्विस पोर्टल पर जाएं.

  • अपने आधार नंबर, कैप्चा और अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का इस्तेमाल करके पोर्टल पर लॉग इन कर लें.

  • डॉक्युमेंट अपडेट सेक्शन पर जाएं और उनकी सटीकता सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा डिटेल्स की समीक्षा करें.

  • ड्रॉप-डाउन लिस्ट से उपयुक्त डॉक्युमेंट टाइप चुनें और वेरीफिकेशन के लिए मूल डॉक्युमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.

  • सर्विस रिक्वेस्ट नंबर नोट कर लें, क्योंकि यह आपके डिटेल्स अपडेट प्रोसेस की प्रगति को ट्रैक करने में आपकी मदद करेगा.

अगर आप नहीं जानते तो बता दें यूआईडीएआई ने यह भी पुष्टि की है कि वह कभी भी आपका आधार ओटीपी या एमआधार पिन नहीं मांगता है. सरकारी संस्था ने आधार कार्ड धारकों को इस संवेदनशील जानकारी को शेयर न करने की भी सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें