26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card के जरिये महीने भर में हुए 25.25 करोड़ E-KYC ट्रांजैक्शन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भारत में बीते कई महीनों में ग्राहकों द्वारा आधार का इस्तेमाल काफी बढ़ गए हैं. यह देश में नागरिकों को उनके जरुरी कामों को निपटाने में काफी मददगार साबित हो रहा है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिससे पता चला है कि सितम्बर के महीने में नागरिकों ने 25.25 करोड़ रुपये के e-KYC ट्रांजैक्शन कर दिए हैं.

Aadhaar e-KYC: आधार कार्ड का इस्तेमाल बीते कई महीनों में नागरिकों के बीच काफी बढ़ गया है. यह बढ़त इस बात को दर्शाता है कि आधार कार्ड नागरिकों को उनके जरुरी कामों को निपटाने में मददगार साबित हो रहा है. सितम्बर के महीने में सामने आयी एक रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि आधार की मदद से पूरे महीने में करीबन 25.25 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन किये गए हैं.

देश में सितंबर में आधार के माध्यम से 25.25 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन हुए है. यह संख्या अगस्त की तुलना में 7.7 प्रतिशत अधिक है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. एक ई-केवाईसी (e-KYC) लेनदेन केवल आधार धारक की स्पष्ट सहमति से पूरा किया जाता है, जो कागजी कार्रवाई और केवाईसी (KYC) के लिए व्यक्तिगत सत्यापन की आवश्यकता को समाप्त करता है बयान में कहा गया, ‘‘सितंबर में 25.25 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन आधार के माध्यम से किए गए, जो अगस्त की तुलना में लगभग 7.7 प्रतिशत ज्यादा है.”

इसी के साथ आधार के माध्यम से अब तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या सितंबर, 2022 के अंत तक बढ़कर 1,297.93 करोड़ हो गई है. इसी तरह, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) वित्तीय समावेश में सहायक रही है. बयान के अनुसार, ‘‘कुल मिलाकर सितंबर, 2022 के अंत तक एईपीएस और सूक्ष्म एटीएम नेटवर्क के माध्यम से अंतिम छोर तक 1,549.84 करोड़ बैंकिंग लेनदेन संभव किये गए हैं. केवल सितंबर में पूरे भारत में 21.03 करोड़ एईपीएस लेनदेन किए गए.” सितंबर में आधार के जरिये 175.41 करोड़ सत्यापित लेनदेन किए गए. (भाषा इनपुट के साथ )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें