Loading election data...

UIDAI कर रहा Aadhaar 2.0 पर काम, जानिए आपके आधार में क्या बदल जाएगा

UIDAI Aadhaar 2.0: आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था Aadhaar के अद्यतन संस्करण आधार 2.0 की तरफ कदम बढ़ा रही है और ब्लॉकचेन एवं क्वॉन्टम कंप्यूटिंग के इस्तेमाल की संभावनाओं पर भी गौर कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 9:36 AM

Aadhaar In News: आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, उसके बारे में हम सभी जानते ही हैं. आधार जारी करनेवाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) इस समय Aadhaar 2.0 के कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है, जिसमें ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग को इसके साथ जोड़ा जाएगा.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सौरभ गर्ग ने कहा है कि प्राधिकरण ‘आंशिक सत्यापन’ को सक्षम बनाने वाले समाधानों पर गौर करने के लिए तैयार है. गर्ग ने ‘भारत डिजिटल सम्मेलन-2022’ को संबोधित करते हुए कहा कि यूआईडीएआई ऐसे समाधानों के बारे में उद्योग जगत की राय जानने को भी उत्सुक है.

उन्होंने कहा, हम आंशिक सत्यापन पर भी गौर करने को तैयार हैं. संभव है कि कुछ लोग सिर्फ उम्र की पुष्टि करना चाहते हों और उनका इससे ज्यादा जानकारी पाने का इरादा न हो. इस सम्मेलन का आयोजन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने किया है. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था आधार के अद्यतन संस्करण ‘आधार 2.0’ की तरफ कदम बढ़ा रही है और ब्लॉकचेन एवं क्वॉन्टम कंप्यूटिंग के इस्तेमाल की संभावनाओं पर भी गौर कर रही है.

Also Read: Aadhaar PVC Card: घर बैठे ऐसे ऑर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड, जानें अप्लाई करने का आसान तरीका

यूआईडीएआई के प्रमुख ने कहा, इन मुद्दों पर उद्योग जगत की राय जानने से ही पता चल पाएगा कि उनकी मांग किस तरह की है और हम उसके हिसाब से सुविधा मुहैया कर पाते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी व्यक्ति के खास इलाके का निवासी होने की पुष्टि के लिए भी सत्यापन की जरूरत पड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवाएं देने के लिए प्राधिकरण ने अभी तक समाधान नहीं विकसित किये हैं, लेकिन इसके बारे में गौर करने के लिए तैयार है. गर्ग ने कहा कि आधार नंबर के माध्यम से दैनिक स्तर पर पांच करोड़ से भी अधिक सत्यापन किये जा रहे हैं और हर महीने आधार-समर्थित भुगतान प्रणाली के जरिये 40 करोड़ से भी अधिक बैंकिंग लेनदेन किये जा रहे हैं.

उन्होंने ‘आधार 2.0’ का जिक्र करते हुए कहा कि इससे स्वचालित बायोमीट्रिक मिलान अधिक तेजी से किया जा सकेगा और यह अधिक सुरक्षित भी होगा. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ब्लॉकचेन एवं क्वॉन्टम कंप्यूटिंग तकनीकों का अधिकतम फायदा उठाने के बारे में भी सोच रहा है.

Also Read: Aadhaar Card में घर बैठे बदल लें अपना मोबाइल नंबर, जानें यह आसान तरीका

गर्ग ने कहा, हम देख रहे हैं कि ब्लॉकचेन से क्या मदद मिल सकती है और विकेंद्रित समाधान मुहैया कराने में क्या इसका कोई उपयोग किया जा सकता है? यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन हमारी नजर इस पर है. वहीं क्वॉन्टम कंप्यूटिंग के बारे में हमें यह देखना है कि इससे जुड़े क्या सुरक्षा समाधान लाए जा सकते हैं?

उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े पहलू यूआईडीएआई के लिए सबसे अहम हैं. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण आधार से जुड़े लोगों की जानकारी को सुरक्षित रखने और साइबर सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.(इनपुट:भाषा)

Next Article

Exit mobile version