भविष्य में ई-पास के तौर पर काम आएगा Aarogya Setu app, ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल
Aarogya Setu app works as e-pass know how to install कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर एक एप लांच किया है, इसे भविष्य में ई-पास के तौर पर काम में लाने की योजना है. मोदी सरकार की मानें तो यह एप लोगों की कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मददगार साबित होने वाला है.
Aarogya Setu app works as e-pass know how to install कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर एक एप लांच किया है, इसे भविष्य में ई-पास के तौर पर काम में लाने की योजना है. मोदी सरकार की मानें तो यह एप लोगों की कोरोना के खिलाफ जंग में काफी मददगार साबित होने वाला है.
दरअसल, यह ऐप कोरोना ट्रैकर एप है जो कोरोना संदिग्ध की पहचान करके अन्य यूजर को उसके पास जाने से राकता है. इतना ही नहीं यह संदिग्ध लोकेशन को भी ट्रैक करके बता देता है कि यहां मरीज पाए गए हैं. इसके लिए एक बार मिस्ड कॉल देना होता है. मिस्क कॉल देते ही यह एप सक्रिय हो जाता है.
आपको बता दें कि भविष्य में इसे ई-पास के रूप में इस्तेमाल हो सकता है. आरोग्य सेतु एप को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह एप महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इसका इस्तेमाल आने वाले समय में कहीं आने-जाने के लिए किया जाएगा. इसे ई-पास की तरह दिखाना होगा.
प्रधानमंत्री ने इसे डॉउनलोड करने की भी अपील की. आपको बता दें कि यह एप गुगल प्ले स्टोर में मौजूद है. इसे स्मार्टफोन और गैर स्मार्टफोन यूजर भी डाउनलोड कर सकते हैं. अभी तक इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.
जानिए कैसे करें इसे डाउनलोड और इंस्टॉल
यह ऐप डिवाइस से यूजर के डेटा को एनक्रिप्टेड फॉर्म में लेता है. अगर आप 6 फीट के दायरे में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये तो यह ऐप यूजर को नोटिफिकेशन भेजता है. इससे पहले यह ऐप यूजर के डेटा को सर्वर पर भेजता है. जिससे उसे पता चल जाता है कि वे किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था या नहीं. साथ ही यह ऐप, कोविड-19 से बचने की टिप्स भी देता है. यूजर्स को इस वायरस से संबंधित सभी सवालों के भी जवाब देता है. साथ ही यह भी तय करता है कि यूजर्स में इस वायरस के लक्षण है या नहीं.
कैसे करें इंस्टॉल
– सबसे पहले आपको गुगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करना होगा
– इंस्टॉल करनें के लिए सबसे पहले आपको भाषा चयन का ऑप्शन आयेगा
– भाषा के चयन के बाद आपको एक सूचना दिखेगी, जिसमें लिखा होगा आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहेगी और ब्लूटूथ से कैसे यह ऐप काम करेगा
– जिसके बाद आपको Allow करना होगा.
– Allow करते ही आपको रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा
– रजिस्टर करने के लिए आपको अपना व्यक्तिगत विवरण देना होगा. विवरण में आपसे आपका नाम, आयु, व्यवसाय और पिछले 30 दिन का किसी देश के भ्रमण के बारे में पूछा जाएगा.
– विवरण देते ही मैसेज आऐगा की आप सुरक्षित है.
– याद रहें ये मैसेज आपको तब ही आयेगा जब आप ऑप्शन में किसी अन्य देश के भ्रमण के बारे में “न” का ऑप्शन चुनेंगे.
– अगर आपने ऑप्शन में यह चुना की दूसरे देश का भ्रमण किया हूं, तो आपकी डिटेल सरकार तक को पहुंच सकती है और आपके सामने आने वाले हर उस व्यक्ति को नोटीफिकेशन मिलता रहेगा, कि आप इस व्यक्ति से दूर रहें. आपको एप में सही इंफॉर्मेशन ही देना है.
आपको बता दें कि यह ऐप आपके प्राइवेसी का पूर ख्याल रखता है. आपके डेटा को सरकार के साथ साझा करता है कोई थर्ड पार्टी के साथ नहीं.