5 सरकारी ऐप्स जो आपके स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए, आज ही करें इंस्टॉल

Aarogya Setu, mPassport, UMANG, My Gov, mParivahan, Useful Government Apps: मोदी सरकार ने पिछले कुछ साल में डिजिटल इंडिया अभियान पर खासा जोर दिया है और इसी का नतीजा है कि आज गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में कई में सरकारी ऐप्स मौजूद हैं. ये ऐप्स आम लोगों के लिए काफी काम की हैं. इनमें उमंग, आरोग्य सेतु, एम पासपोर्ट, माइ गॉव और जैसी मोबाइल ऐप्स शामिल हैं. आइए जानें कुछ जरूरी ऐप्स के बारे में, जो आपके फोन में होने चाहिए-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 8:51 AM

Aarogya Setu, mPassport, UMANG, My Gov, mParivahan, Useful Government Apps: मोदी सरकार ने पिछले कुछ साल में डिजिटल इंडिया अभियान पर खासा जोर दिया है और इसी का नतीजा है कि आज गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में कई में सरकारी ऐप्स मौजूद हैं. ये ऐप्स आम लोगों के लिए काफी काम की हैं. इनमें उमंग, आरोग्य सेतु, एम पासपोर्ट, माइ गॉव और जैसी मोबाइल ऐप्स शामिल हैं. आइए जानें कुछ जरूरी ऐप्स के बारे में, जो आपके फोन में होने चाहिए-

Aarogya Setu

यह ऐप को खास तौर पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया था. यह ऐप संक्रमितों की लोकेशन ट्रैक करके यूजर्स को संक्रमित के संपर्क में आने को लेकर जानकारी देती है. यूजर को इस ऐप के जरिये यह भी पता चलता है कि उनके आस-पास कितने कोरोना से संक्रमित मरीज हैं.

mPassport

पासपोर्ट से जुडी सूचनाएं स्मार्टफोन पर प्राप्त करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. यूजर को इस ऐप में पासपोर्ट के लिए ऐप्लीकेशन, पासपोर्ट की लोकेशन और पासपोर्ट सेवा केंद्र के बारे में जानकारी मिलती है.

UMANG

इस मोबाइल ऐप में यूजर्स को एंप्लॉईज प्रविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट की सेवाएं मिलती हैं. इस मोबाइल ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने साथ मिलकर बनाया था.

My Gov

भारत सरकार द्वारा उपलब्ध की गई यह एक खास ऐप है, जिसमें यूजर्स को विभागों और मंत्रालयों को सुझाव देने की सुविधा दी गई है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

mParivahan

इस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी बनाकर स्टोर करने के लिए किया जाता है. इस ऐप में आपको दो पहिया और चार पहिया वाहन की रजिस्ट्रेशन को लेकर भी जानकारी प्राप्त होती है.

Also Read: Facebook ने भारत में लॉन्‍च किया Instagram Lite App, इसके फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप
Also Read: Best Apps of 2020: गूगल ने इस ऐप को माना बेस्ट एंड्रॉयड ऐप, किस कैटेगरी में किसे मिला खिताब? देखें

Next Article

Exit mobile version