Aarogya Setu App privacy issue: कोरोना वायरस ट्रैकिंग मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु पर पिछले कई दिनों से सवाल खड़े हो रहे हैं. अब निजता के उल्लंघन को लेकर उठ रहे सवालों पर सरकार का जवाब आया है. आरोग्य सेतु टीम ने आज सुबह बयान जारी करके ऐप में डाटा सुरक्षा को नुकसान और निजता के उल्लंघन की बात को गलत बताया है. टीम ने कहा है कि इस ऐप के जरिये यूजर की निजता का उल्लंघन नहीं होता है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नीति आयोग द्वारा Aarogya Setu ऐप लॉन्च किया गया था. यह ऐप यूजर्स को यह बताने में मदद करता है कि उनके आस-पास कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है. साथ ही इस ऐप में आपको कोरोना से जुड़े कई अपडेट भी दिये गए हैं.
Also Read: Aarogya Setu App कैसे खोज निकालता है आपके आसपास का कोरोना मरीज?
इधर, भारत सरकार की कोरोना वायरस ट्रैकिंग मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु पर पिछले कई दिनों से सवाल खड़े हो रहे हैं. अब निजता के उल्लंघन को लेकर उठ रहे सवालों पर सरकार का जवाब आया है. आरोग्य सेतु टीम ने आज सुबह बयान जारी करके ऐप में डाटा सुरक्षा को नुकसान और निजता के उल्लंघन की बात को गलत बताया है. टीम ने कहा है कि इस ऐप के जरिये यूजर की निजता का उल्लंघन नहीं होता है.
आरोग्य सेतु की तरफ से कहा गया है कि एक हैकर ने कुछ सवाल उठाये थे लेकिन आरोग्य सेतु ऐप में कोई खामी नहीं पायी गई है. हम लगातार टेस्टिंग और अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं. बता दें कि एक हैकर ने इससे पहले आरोग्य सेतु को टैग करके ट्विटर पर दावा किया था कि इस ऐप से नौ करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है.
Also Read: How To Install Aarogya Setu App: जानिए कैसे आपको कोरोना से अलर्ट करता है आरोग्य सेतु ऐप
मालूम हो कि कल एक फ्रेंच हैकर ने आरोग्य सेतु ऐप को लेकर बड़ा दावा किया था. फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैप्टिस्ट ने कहा कि उन्होंने इस ऐप में खामी ढूंढी है. हैकर ने ट्वीट किया, Aarogya Setu ऐप की सिक्योरिटी में गड़बड़ी मिली है. नौ करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है. क्या आप प्राइवेट में कॉन्टेक्ट कर सकते हैं?
फ्रेंच हैकर के उठाये गए सवालों का जवाब देते हुए आरोग्य सेतु ऐप के एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्वीट किया, सभी लोगों की प्राइवेसी को देखते हुए इस ऐप को डिजाइन किया गया है. हम केवल यूजर्स की लोकेशन को ट्रेस करते है.
Also Read: AarogyaSetu Mitr पोर्टल हुआ लॉन्च, अब घर बैठे होगा कोरोना वायरस का इलाज
बहरहाल, आरोग्य सेतु के दिये गए जवाब के बाद फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैप्टिस्ट ने ट्वीट किया, आप कहना चाहते है कि यहां पर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा. देखते हैं. मैं कल फिर आप से मुखातिब होता हूं. गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है.