इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की दुनिया में Acer की धमाकेदार एंट्री, नये मॉडल को किया लॉन्च, यहां पाएं पूरी जानकारी

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 80 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखता है. वहीं, टॉप स्पीड की बात करें तो यह आसानी से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2023 1:51 PM

Acer Electric Scooter: टेक जायंट कंपनी Acer के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं. यह कंपनी मुख्य तौर पर लैपटॉप्स/डेस्कटॉप्स बनाने के लिए जानी जाती है. ग्लोबल मार्केट में Acer केवल लैपटॉप्स और डेस्कटॉप बनाने के लिए ही नहीं बल्कि, कंप्यूटर से जुड़े अन्य कंपोनेंट्स भी बनाने के लिए जानी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें टेक जगत में नाम कमाने के बाद अब Acer ऑटोमोबाइल जगत में भी उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गयी है. Acer ने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में काफी धमाकेदार एंट्री मारी है. कंपनी ने ईवी इंडिया एक्सपो के दौरान दुनिया के सामने अपने MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुडी सभी खास बात यह है कि इसका निर्माण करने के लिए कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ईबाइक के साथ पार्टनरशिप की है. अगर आप भी Acer की इस स्लेक्टृक स्कूटर में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए इसके कीमत, फीचर्स और रेंज के बारे में पता होना बेहद जरुरी है. तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी बातों को डिटेल से जानते हैं.

MUVI-125-4G Top Speed and Range

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 80 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखता है. वहीं, टॉप स्पीड की बात करें तो यह आसानी से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता है. युरोपियन टेक्नोलॉजी से बनाया गया Acer का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी फीचर के साथ आता है और इसमें आपको काफी हल्का चेसिस देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 16 इंच के व्हील्स समेत और भी कई जबरदस्त फीचर्स दिए है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी द्वारा अपने रेंज और टॉप स्पीड पर किये गए दावों पर खरा उतरता है या नहीं.

Also Read: 20 लाख रुपये से कम कीमत वाले इन इलेक्ट्रिक Cars में मिलती है जबरदस्त रेंज, देखें पूरी लिस्ट
इन बायर्स के लिए किया गया तैयार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस नये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को एवरेज भारतीय यात्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. यह व्हीकल एफिशिएंट, एलिगेंट और ईको फ्रेंडली भी है. MUVI 125 4G Acer और भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी eBikeGo के बीच सहयोग का परिणाम है. MUVI 125 4G पहला वाहन है जिस पर Acer का प्रतीक चिन्ह लगा है. बाइक को eBikeGo द्वारा डिजाइन किया गया है, जो एक कंपनी है जो भारत में टिकाऊ अर्बन मोबिलिटी में डेवलपमेंट कर रही है.

भारत की ईबाइक गो करेगा देखरेख

सामने आई जानकारी के अनुसार भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स और सर्विसिंग ईबाइकगो द्वारा की जाएगी. केवल यहीं नहीं MUVI-125-4G का डेवलपमेंट और प्रोडक्शन थिंक ईबाइकगो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ही मैनेज भी किया जाएगा. बता दें यह सभी काम Acer इनकॉर्पोरेटेड के साथ एक लाइसेंसिंग पार्टनरशिप के तहत किये जा रहे हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें Acer ने ब्रैंड के तहत 2 और 3 व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सीरीज लॉन्च करने के लिए eBikeGo के साथ मिलकर पार्टनरशिप किया है. eBikeGo भारत में इन लाइसेंस प्राप्त प्रोडक्ट्स के लिए प्रोडक्शन, डेवलपमेंट, मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस की भी देखरेख करेगा.

Also Read: Vegh Automobiles ने 1.25 लाख रुपये में लॉन्च की Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर, टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा
सीईओ इरफान खान ने कही यह बात

eBikeGo के संस्थापक सीईओ इरफान खान के अनुसार, Acer और eBikeGo के बीच पार्टनरशिप एक ग्रीन फ्यूचर के शेयर्ड विजन पर बेस्ड है. एक कॉन्फिडेंशियल लॉन्ग टर्म प्रोग्राम के माध्यम से, eBikeGo एसर ब्रैंड के तहत eBikes, eScooters और eTrikes सहित EVs की एक सीरीज के लिए डेवलपमेंट, मार्केटिंग और कंज्यूमर सपोर्ट का नेतृत्व करेगा.

MUVI 125 4G Price

फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन, फिर भी अगर फीचर्स और रेंज को ध्यान में रखते हुए अंदाजा लगाया जाए तो भारत में इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम होने की आशंका है. भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकबला Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version