Activa और Shine ने किया कमाल, Honda 2-व्हीलर्स की सेल 11% बढ़ी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Honda 2-Wheelers Sales: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की घरेलू बाजार में बिक्री दिसंबर, 2022 में 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,33,151 इकाई पर पहुंच गई. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 2,10,638 वाहन बेचे थे. कंपनी ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2023 4:00 PM

Honda Motorcycle Sales: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की घरेलू बाजार में बिक्री दिसंबर, 2022 में 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,33,151 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 2,10,638 वाहन बेचे थे. आपको बता दें कि कंपनी के दो 2-व्हीलर्स एक्टिवा (Honda Activa) और शाइन (Honda Shine) देशभर में सबसे ज्यादा बिकनेवाले वाहनों में शामिल हैं.

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा, बाजार पिछले महीनों के अलावा सालाना आधार पर भी रफ्तार पकड़ रहा है. बेहतर त्योहारी सीजन, अपना वाहन रखने की इच्छा और मानसून बेहतर रहने की वजह से ग्राहकों की आवाजाही और पूछताछ बढ़ रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि 2023 में भी ग्राहकों की धारणा मजबूत रहेगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Sony Honda Mobility ने पेश की Afeela इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स देख इसके फैन हो जाएंगे आप

Next Article

Exit mobile version