Ad-Free YouTube का आनंद 3 महीनों तक के लिए सिर्फ 10 रुपये में, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

YouTube का इस्तेमाल हम सभी ने किया है. अक्सर किसी भी वीडियो के शुरू होने से पहले उसपर विज्ञापन आ जाते हैं. विज्ञापन की वजह से इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह खराब हो जाता है. अगर आप भी इन विज्ञापनों से परेशान हो चुके हैं तो हमारे बताये तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | October 10, 2022 9:51 AM

Ad-Free YouTube: हम सभी ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म YouTube का इस्तेमाल तो किया ही है. ये हमें मुफ्त में वीडियो स्ट्रीम करने की सुविधा देता है. लेकिन, इसमें एक परेशानी भी है. अक्सर किसी भी वीडियो के शुरू होने से पहले या फिर वीडियो के बीच में विज्ञापन दाल दिए जाते हैं जिसकी वजह से हमारा वीडियो देखने का एक्सपीरियन्स पूरी तरह खराब हो जाता है. इसी बीच YouTube ने इस फेस्टिव सीजन अपने यूजर्स को एक ऐसा ऑफर दिया है जिसका इस्तेमाल कर आप बिना किसी विज्ञापन के 3 महीनों तक वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे और वह भी केवल 10 रुपये में. बता दें अगर आप आम दिनों में YouTube Premium लेने जाएंगे तो इस सर्विस के लिए आपको मासिक 129 रुपये चुकाने पड़ेंगे. चलिए जानते हैं आप इस ऑफर का फायदा कैसे उठा सकते हैं.

यूजर्स को होगा यह फायदा 

YouTube के इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शनलेने के बाद आप 3 महीनों तक वीडियो के बीच आने वाले सभी विज्ञापनों से छुटकारा पा सकेंगे. सिर्फ ये ही नहीं YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की मदद से आप चाहें तो किसी भी वीडियो को सेव और डाउनलोड भी कर सकेंगे. बता दें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपको ऑफलाइन मोड में होते हुए भी वीडियो स्ट्रीम करने की आजादी देता है. YouTube Premium सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप म्यूजिक प्रीमियम का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

इन स्टेप्स को फॉलो कर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदें 

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर YouTube ओपन कर लें.

  • YouTube ओपन करने के बाद आपको ऊपर कोने में आपका Profile दिखाई देगा.

  • अपने Profile पर क्लिक कर लें.

  • इसके बाद आपको ढेर सारे ऑप्शंस की लिस्ट दिखाई देगी. इनमें से Get YouTube Premium ऑप्शन को चुन लें.

  • इसके बाद आप तीन महीनों के लिए सिर्फ 10 रुपये में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का आनंद उठा सकेंगे.

YouTube की कैसे होती है कमाई 

आप जब भी कोई वीडियो देखते हैं उसमें आपको शुरुआत में ही एक या फिर दो विज्ञापन दिखा दिया जाता है. दरअसल यही YouTube की कमाई का जरिया है. YouTube पर जितने विज्ञापन आते हैं उसकी कमाई उतनी ही ज्यादा होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें YouTube अपने कंटेंट क्रिएटर्स को इसी कमाई का कुछ हिस्सा देता है.

Next Article

Exit mobile version