रतन टाटा ने बताया- आंत्रप्रेन्योर की तरह सोचकर ही महामंदी से बच सकते हैं

Ratan Tata Instagram, Ratan Tata Tweet: जाने-माने उद्योगपति और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने कोरोना वायरस की वजह से आयी इस मुश्किल घड़ी में एक उम्मीद की किरण दिखने की बात कही है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स-इंस्टाग्राम और टि्वटर पर शेयर किये एक खास मैसेज में उन्होंने इस संकट के समय को आंत्रप्रेन्योर्स के लिए महत्वपूर्ण समय बताया है और उनकी क्षमता पर भरोसा जताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 5:18 PM

Ratan Tata Instagram, Ratan Tata Tweet: जाने-माने उद्योगपति और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने कोरोना वायरस की वजह से आयी इस मुश्किल घड़ी में एक उम्मीद की किरण दिखने की बात कही है.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और टि्वटर पर शेयर किये एक खास मैसेज में उन्होंने इस संकट के समय को आंत्रप्रेन्योर्स के लिए महत्वपूर्ण समय बताया है और उनकी क्षमता पर भरोसा जताया है.

Also Read: TATA संस्थापक दिवस : टाटा स्टील इस्पात ही नहीं बनाती, दिलों को भी जोड़ती है, पढें- प्रेरणादायक कहानियां

रतन टाटा ने लिखा है कि पिछले कुछ समय से जारी मुश्किल समय में आंत्रप्रेन्योर्स ने ऐसी दूरदर्शिता और रचनात्मकता प्रदर्शित की है, जिसके बारे में पहले सोचा नहीं गया था. ये लोग आज नवोन्मेष और नयी तकनीक के ध्वजवाहक बन गए हैं.

उन्होंने आगे लिखा है, मैं उम्मीद करता हूं कि प्रोडक्ट बनाने, कंपनी चलाने, ऑपरेशंस को बेहतर तरीके से चलाने का एक और तरीका खोजने की क्षमता मौजूदा संकट के परिणाम के रूप में सामने आयेगी.

Also Read: Instagram पर 10 लाख फॉलोअर्स वाले रतन टाटा को ”छोटू” कहकर ये हो गईं ट्रोल; फिर Tata ने दिया जवाब

टाटा आगे लिखते हैं, मैं वर्तमान संकट के समय में सामने आनेवाली चुनौतियों और कठिनाइयों को कम करके नहीं आंक रहा हूं लेकिन मेरा आत्मविश्वास आविष्कारशील प्रकृति वाले आंत्रप्रेन्योर्स की रचनात्मकता में आज भी उच्च स्तर पर है. ये लोग नये या संशोधित उद्यमों को सक्षम करने के तरीके खोजेंगे जो कल के बेंचमार्क साबित होंगे.

रतन टाटा ने कहा कि यह एक सादे कागज पर नयी शुरुआत करने के तौर पर देखा जाएगा, जिसमें उन सभी तरीकों पर काम किया जा सकता है जिसके बारे में पहले सोचा नहीं गया. यह संकट आंत्रप्रेन्योर्स को नये निर्माण करने और हालातों के अनुकूल ढलने के लिए प्रेरित करेगा.

Also Read: Tata Nexon EV लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 300 किलोमीटर

आपको बता दें कि उद्योगपति और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा नये जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. ट्विटर पर आने के बाद, कुछ ही महीने पहले वह फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) से जुड़े. और देखते ही देखते इस प्लैटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई.

रतन टाटा समय-समय पर अपने आइडियाज और अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जो ताबड़तोड़ वायरल भी हो जाते हैं.

Also Read: Tata Sky यूजर्स 2 महीने तक मुफ्त में देख सकेंगे टीवी, जानें पूरा Offer

Next Article

Exit mobile version