18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ्य व निरोगी जीवन के लिए स्वच्छता को अपनाएं: चिकित्सक

रोग के अनुसार दवा दी गयी. साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिया

– स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) बांका में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच का आयोजन बांकाः स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) बांका में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत स्वास्थ्य जांच का आयोजन गुरुवार को किया गया. आयुष चिकित्सक डाॅ. सुमन रजक के नेतृत्व में सीएचओ नरेश कुमार सैनी, रौशन कुमार, मुकेश पुरी गौस्वामी, एएनएम रोजलीन कुमारी व पोरलीना मरियम खलखो ने सफाई कर्मी सहित संस्थान के करीब तीन दर्जन कर्मचारियों व अन्य लोगों का स्वास्थ्य जांच किया. मुख्य रुप से बीपी, शुगर, फीवर, आंख, शरीर में कमजोरी आदि की जांच की गयी. जांच के साथ ही रोग के अनुसार दवा दी गयी. साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिया गया. चिकित्सक डाॅ. रजक ने इस अवसर पर कहा कि अधिकांश बीमारी हमारे शरीर में अस्वच्छता की वजह से प्रवेश करती है. इसीलिए स्वस्थ्य व निरोगी जीवन के लिए स्वच्छता को अपनाने की अपील की. इसके साथ ही खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों से परहेज रखने को कहा. इस मौके पर ग्रुप अनुदेशक धनंजय कुमार, गोपाल श्रीवास्तव, उच्च वर्गीय लिपिक मो. जुल्फीकार अली, लिपिक गोपाल श्रीवास्तव, दीपक कुमार, झुना देवी, संजय हरि, सौरभ कुमार, आर्यन कुमार सहित अन्य कर्मी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें