Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

Petrol Pump से कम पेट्रोल मिलने की शिकायत हम सब ने कभी-कभी की होगी. पेट्रोल पंप में ठगी होती है इसके कई सबूत सामने आए हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें जिससे आप पेट्रोल पंप होने वाली धोखाधड़ी को आसानी से पकड़ सकते हैं.

By Abhishek Anand | March 11, 2024 12:13 PM

Petrol Pump: अक्सर वाहन मालिकों को ये शिकायत होती है की पेट्रोल पंप वाले पेट्रोल की चोरी करते हैं, मीटर में जुगाड़ से हेर-फेर किया जाता है जिससे प्रति लीटर पेट्रोल में कटौती करके उन्हें ठगते हैं. इस बात का यकीन तब होता है जब गाड़ियों की माइलेज कम हो जाए, पूरी तरह से मेंटेन गाड़ियां भी कम माइलेज देने लगे, ऐसे पेट्रोल पंप में हेर-फेर होने का शक बढ़ जाता है. आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप पेट्रोल पंप में हो रही चोरी को आसानी से पकड़ सकते हैं.

TVS की ये इलेक्ट्रिक बाइक सड़कों पर करेगी राज…पावर के साथ परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

डिजिटल मीटर वाले पंप से पेट्रोल लें

जब भी आप पेट्रोल भरवाने की सोचें तो सबसे पहले वैसे पेट्रोल पंप को चिन्हित करें जहां डिजिटल मीटर लगा है, बिना डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप से भूल कर भी पेट्रोल ना भरवाएं, सबसे पेट्रोल की चोरी ऐसे ही पेट्रोल पंप में होती है.

पेट्रोल पंप में लगा मशीन रुक-रुक कर तो नहीं चल रहा?

जब भी पेट्रोल भरवाएं तो ये ध्यान दें कि मशीन का मीटर कहीं रुक-रुक कर तो नहीं चल रहा अगर ऐसा हो तो फौरन सतर्क हो जाएं, ये चोरी भले ना हो मगर यदि पेट्रोल पंप का मीटर रुक-रुक कर चल तो तुरंत मशीन ऑपरेटर से बात करें, मशीन के रुक-रुक कर चलने से पेट्रोल का नुकसान होता है, जिससे आपके वाहन में कम मात्रा में पेट्रोल जाती है.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

पंप ऑपरेटर मशीन को जीरो किये बगैर पेट्रोल डाले तो सावधान

अगर पेट्रोल पंप पर पंप ऑपरेटर मशीन को जीरो किये बगैर ही आपके वाहन में पेट्रोल डालना शुरू कर दे तो सतर्क हो जाइए क्योंकि आपके साथ ठगी हो रही है. ये पेट्रोल पंप होने वाली ठगी का सबसे प्रचलित तरीका है. जब भी पेट्रोल भरवाएं तो हमेशा मीटर में शून्य को देख कर भरवाएं.

पेट्रोल भरवाते समय अगर रीडिंग काफी तेजी से भागती है?

पेट्रोल भरवाते समय अगर रीडिंग काफी तेजी से भागती तो भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है, आप ध्यान दें की रीडिंग किस संख्या से शुरू हो रही. अगर रीडिंग 7, 12 , या 18 जैसी संख्याओं से शुरू हो रहा हो तो समझ लीजिए आपके साथ ठगी हो रही है, मीटर की रीडिंग बहुत अधिक तो 3 से स्टार्ट होनी चाहिए.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Next Article

Exit mobile version