Loading election data...

Bajaj Auto ने लॉन्च की जबरदस्त माइलेज देने वाली नयी Platina 100 ES

Bajaj Auto, Platina 100 Electric Start, Price, Mileage: बजाज ऑटो ने नयी प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक लॉन्च की है. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 53,920 रुपये है. यह बाइक प्लैटिना ब्रांड के कंफर्टेक टेक्नोलॉजी के साथ आती है और लॉन्ग राइड के दौरान राइडर को बेहतर एक्सपीरिएंस देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 8:19 AM

Bajaj Auto, Platina 100 Electric Start, Price, Mileage: बजाज ऑटो ने नयी प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक लॉन्च की है. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 53,920 रुपये है. यह बाइक प्लैटिना ब्रांड के कंफर्टेक टेक्नोलॉजी के साथ आती है और लॉन्ग राइड के दौरान राइडर को बेहतर एक्सपीरिएंस देती है.

Bajaj Auto ने नयी प्लेटिना में स्प्रिंग-इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया है, जो लंबी यात्राओं के दौरान सुविधा प्रदान करता है. वहीं इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर्स भी मिलेंगे. Platina 100 Electric Start में आपको नये रियरव्यू मिरर मिलते हैं. इसे दो कलर ऑप्शन – कॉकटेल वाइन रेड और एबोनी ब्लैक में सिल्वर डिकल्स के साथ लॉन्च किया गया है. यह अब भारत में सभी अधिकृत बजाज ऑटो डीलरशिप पर उपलब्ध है.

बजाज ऑटो ने अपनी 102 सीसी बाइक प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ईएस) का नया संस्करण बाजार में उतारा है. इसकी दिल्ली में कीमत 53,920 रुपये होगी. बाइक सवार की सुविधा के लिए इसमें स्प्रिंग की उन्नत तकनीक अपनायी गई है. इसमें न केवल बाइक सवार बल्कि पीछे बैठने वाली सवारी को भी आरामदायरक सवारी का अनुभव मिलेगा.

Also Read: Bajaj Auto ने पेश की 250cc की Dominar, कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू

Bajaj Auto Platina 100 Electric Start बाइक में ट्यूबलेस टायर लगाये गये हैं, जो सुरक्षित और परेशानी रहित सवारी का भरोसा देते हैं. बजाज आॅटो के विपणन प्रमुख नारायणन सुंदररामन ने एक वक्तव्य में कहा है, ब्रांड प्लेटिना में बेहतर सवारी का बेजोड़ अनुभव रहा है, जो कि इसके 70 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों से पता चलता है.

Platina 100 Electric Start का इंजन 102cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एसओएचसी, एयर-कूलड इंजन मिलेगा. यह 7,500rpm पर 7.5ps की पावर और 5,500rpm पर 8.34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी के दावे के अनुसार नयी बजाज प्लैटिना 100 ईएस 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, इस बाइक में आपको 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Hero, Honda, TVS, Bajaj : 50 हजार रुपये की रेंज में कौन सी बाइक बेस्ट?

Next Article

Exit mobile version