Kinetic Green Zing HSS Price & Range: भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की धूम है. Ola और Ather जैसे नये स्टार्टअप्स से लेकर Bajaj और TVS जैसी जानी मानी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं.
इसी बीच Kinetic Green ने बाजार में एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा है. इसे Zing HSS (हाई स्पीड स्कूटर) नाम दिया गया है. कंपनी ने नये स्कूटर की कीमत 85 हजार रुपये रखी है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर को फुल चार्ज करने पर इसमें 125 किमी तक की रेंज मिलेगी.
Kinetic Green Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 KwH की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है. इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है. स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं- नॉर्मल, पावर और ईको. स्कूटर में 3 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है.
काइनेटिक ग्रीन जिंग एचएसएस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल डैशबोर्ड, यूएसबी पोर्ट, डीटैचेबल बैटरी और एक स्मार्ट रिमोट-की मिलती है. काइनेटिक ग्रीन अपने जिंग एचएसएस स्कूटर पर 3 साल की वारंटी ऑफर कर रही है.