Affordable Laptop, HP Chromebook 11a: भारत में कोरोना वायरस के कारण स्कूल एवं कॉलेज बंद हो गए है. बच्चों की शिक्षा के लिए अभी फिलहाल ऑनलाइन क्लास का ही विकल्प है. इसे ध्यान में रखते हुए लैपटॉप बनाने वाली प्रसिद्ध ब्रांड HP ने अपना नया बजट लैपटॉप Chromebook 11 a को भारत में लॉन्च कर दिया है. HP ने यह लैपटॉप को खासतौर से 7वीं कक्षा तक के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया है. इस लैपटॉप की मदद से बच्चों को ऑनलाइन लर्निंग में मदद मिलेगी. HP अपने इस बजट फ्रेंडली लैपटॉप में कई आकर्षक फीचर्स भी दे रही है.
HP के नये क्रोमबुक 11 a की कीमत 21,990 रुपये है. इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकता है. इस लैपटॉप के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 16 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिलती है. इस लैपटॉप का वजन मात्र 1 किलोग्राम है. इस लैपटॉप में वॉइस-एनेबल्ड गूगल असिस्टेंस और 1 साल का मुफ्त गूगल वन का सब्सक्रिप्शन मिलता है. गूगल वन के सब्सक्रिप्शन में 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज, 1 साल के लिए गूगल एक्सपर्ट एक्सेस और अन्य एक्सक्लूसिव मेंबर जैसे लाभ मिलते हैं.
इस लैपटॉप के डायमेंशंस की बात करें, तो इसकी इसकी लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 285 x 192.8 x 16.8 मिलीमीटर है. इस लैपटॉप में 11.60 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. यह लैपटॉप का ओएस क्रोम पर काम करता है. इसमें मीडियाटेक एमटी 8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. इसके साथ ही, इसमें 4GB रैम और 64GB की SSD स्टोरेज मिलती है.
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 साथ 2 यूएसबी, एक यूएसबी-ए और यूएसबी- सी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर और हेडफोन एवं माइक के लिए कॉम्बो जैक मिलता है. इस लैपटॉप में फुल साइज कीबोर्ड और 720p का HD कैमरा मिलता है. इसके साथ इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस भी मिलता है.
Also Read: HP Pavilion Series के 3 नये लैपटॉप भारत में लॉन्च, कमाल के फीचर्स के साथ कीमत भी जान लीजिए
Also Read: Dell ने भारत में लॉन्च किया नया लैपटॉप XPS 13, जानें कीमत और खूबियां