19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे सस्ता ऑक्सीमीटर! कम कीमत में मिलेंगी शानदार खूबियां

affordable oximeter, DetelPro Oximeter DI OXY10, COVID 19: कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों के लिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करना महत्वपूर्ण हो गया है. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि समय समय पर ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए. इस जरूरत को देखते हुए डीटल इंडिया (Detel India) के हेल्थ और हाइजिन वर्टिकल डीटलप्रो (DetelPro) ने 799 रुपये की कीमत पर ऑक्सीमीटर लॉन्च किया है, हालांकि इसपर GST शुल्क अलग से देना होगा.

Affordable Oximeter, DetelPro Oximeter DI OXY10, COVID 19: कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में लोगों के लिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करना महत्वपूर्ण हो गया है. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि समय समय पर ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए.

ऐसे में कोविड-19 संकट के इस दौर में अंगुलियों पर लगने वाला पल्स ऑक्सीमीटर बहुत जरूरी हो गया है और इस जरूरत को देखते हुए डीटल इंडिया (Detel India) के हेल्थ और हाइजिन वर्टिकल डीटलप्रो (DetelPro) ने 799 रुपये की कीमत पर ऑक्सीमीटर लॉन्च किया है, हालांकि इसपर GST शुल्क अलग से देना होगा.

बता दें कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर (coronavirus 2nd wave) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ऑक्सीजन संबंधित उपकरणों पर 3 महीने के लिए बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस में छूट की घोषणा की है.

Also Read: Oximeter क्या है? यह कैसे काम करता है? कोरोना काल में क्यों है जरूरी?

पूरा देश कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है, इसलिए एक्टिव कोविड-19 केसेस की संख्या लगातार बढ़ रही है. अधिकांश लोग घर में ही आइसोलेट हैं और हर घर में नियमित रूप से ऑक्सीजन को मॉनिटर करना बहुत जरूरी हो गया है.

दहशत के इस माहौल में लोग भरोसेमंद और सस्ते मेडिकल उपकरण तलाश रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सबसे सस्ता ऑक्सीमीटर लॉन्च किया है. डीटल का यह ऑक्सीमीटर ऑल डिजिटल टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसका उद्देश्य फंक्शनल ऑक्सीजन सैचुरेशन के गैर-इनवेसिव मेजरमेंट के लिए है. डीटल के इस ऑक्सीमीटर की बिक्री www.detel-india.com और www.b2badda.com से हो रही है.

डीटलप्रो के संस्थापक डॉ योगेश भाटिया का कहना है- हम महंगे मेडिकल बिलों को कम करना चाहते हैं और अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना चाहते हैं. हमारे डीटलप्रो ऑक्सीमीटर (DetelPro Pulse Oximeter) से बहुत से लोगों को मदद मिलेगी क्योंकि न केवल घरों पर, बल्कि अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की मॉनीटरिंग करनेवाले आवश्यक उपकरणों की बड़ी जरूरत है. हम सरकार के साथ हाथ मिलाकर अपने किफायती ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराते हुए देश की सेवा के लिए तैयार हैं.

Also Read: WhatsApp पर पाएं Corona Vaccine सेंटर की जानकारी, बड़ा आसान है तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें