12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Dhanteras Offer: 10,999 में घर लाएं TVS का नया स्कूटर, यहां म‍िल रहा 4500 रुपये का कैशबैक

Affordable Scooter, Diwali 2020 : द‍िवाली और धनतेरस पर इस बार अगर आप भी बाइक या स्‍कूटर खरीदने का मन बना र‍हे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए सभी ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. इसी रेस में अब टीवीएस मोटर कंपनी भी शामिल हो गई है.

Affordable Scooter, Diwali 2020 : द‍िवाली और धनतेरस (Diwali Dhanteras 2020) पर इस बार अगर आप भी बाइक या स्‍कूटर ( top bike scooter to buy this season) खरीदने का मन बना र‍हे हैं, तो यह खबर आपके काम की है.

फेस्टिव सीजन (festive season) में गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए सभी ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट (car and bike discount offers) दे रही हैं. इसी रेस में अब टीवीएस मोटर कंपनी भी शामिल हो गई है.

त्योहारी मौसम में ऑनलाइन बाइक खरीदने पर आप अपने फायदे और सुविधा के अनुसार आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर भी ले सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल पर फिलहाल बाइक-स्कूटर पर काफी अच्छे ऑफर हैं. यहां आपको ज्यादातर कंपनियों के टू व्हीलर पर ऑफर मिल जाएंगे.

Also Read: Vespa और Aprilia स्कूटर पर Piaggio लायी धांसू डिस्काउंट ऑफर्स

4 हजार रुपये से ज्यादा का कैशबैक

द‍िवाली और धनतेरस पर आप अपनी पसंद की बाइक या स्कूटर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. कंपनी अपनी जुपिटर, स्कूटी पेप प्लस, स्कूटी जेस्ट 110 और फ्लैगशिप स्कूटर NTorq 125 पर कई शानदार ऑफर्स दे रही है. इसके तहत पेटीएम से भगुतान करने पर ग्राहकों को 4,500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

इसके साथ ही, कंपनी ने अपने स्कूटर्स पर डाउनपेमेंट की राशि को घटाकर 10,999 रुपये कर दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब आप काफी कम पैसे चुका कर अपना मनपसंद स्कूटर घर ले जा सकते हैं.

Also Read: Cheapest Bike: 45 हजार की यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में दौड़ेगी 90 किमी, Diwali पर रहेगी आपकी बेस्ट चॉइस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें