Affordable Smart TV: इन दिनों स्मार्टफोन बनानेवाली सारी कंपनियां स्मार्ट टीवी भी बनाने लगी हैं. Xiaomi से लेकर OnePlus, Nokia, Realme तक स्मार्ट टीवी के मार्केट में अपने हाथ आजमा रही हैं. ऐसे में हॉन्गकॉन्ग की स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने भी भारतीय बाजार में अपना फुल एचडी एंड्राॅयड स्मार्ट टीवी X1 को 40 इंच साइज सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है.
Infinix इस टीवी को 32 इंच और 43 इंच मॉडल में भी लॉन्च कर चुकी है. Infinix X1 40-Inch स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट दिया गया है. यह टीवी MediaTek quad-core प्रॉसेसर से लैस है और इसमें 24W स्पीकर्स के साथ HDR 10 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. सबसे अच्छी बात है कि इतने सारे फीचर्स से लैस इस टीवी की कीमत आपकी उम्मीद से भी कम है. आइए जानें इस टीवी की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में डिटेल से-
-
Infinix X1 40-Inch Smart TV ट्रू बेजल-लेस फ्रेम-लेस डिजाइन
-
बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
-
EPIC 2.0 इमेज इंजन बेहतर पिक्चर क्वालिटी, शार्पनेस, कलर, कंट्रास्ट के लिए एल्गोरिदम का इस्तेमाल
-
350 निट्स ब्राइटनेस कॉम्बिनेशन के साथ HDR 10 सपोर्ट
-
अपने आप एडजस्ट होगा ब्राइटनेस लेवल, पिक्चर दिखेगी क्लियर और ब्राइट
-
आंखों को हानिकारक रेज से बचाने के लिए ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी
-
सेफ व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए एलईडी पैनल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में आई केयर टेक्नोलॉजी
-
हाई बेस और बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर्स
-
24W डॉल्बी एटमॉस वाले बॉक्स स्पीकर्स देंगे क्लियर और पावरफुल सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरिएंस
-
लेटेस्ट मीडियाटेक 64 बिट क्वॉड कोर चिपसेट प्रॉसेसर का सपोर्ट
-
1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस
-
लो-एनर्जी में मिलेगा हाई-परफॉरमेंस का मजा
-
पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस के लिए बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, वन-टच गूगल असिस्टेंट
-
टीवी को डांस फ्लोर, रेस ट्रैक या स्मार्टफोन कंट्रोलर के रूप में बदलनेवाला फीचर
Also Read: Redmi MAX TV : Xiaomi लायी 86 इंच स्क्रीन वाला धांसू Smart TV, मिलेंगे शानदार डिस्प्ले और फीचर्स
Also Read: Realme SLED 4K Smart TV लॉन्च; नया साउंडबार, स्मार्ट कैमरा और टूथब्रश भी पेश, जानें कीमत और फीचर्स
Also Read: Nokia के 6 नये Smart TV लॉन्च; कीमत 12,999 रुपये से शुरू
Also Read: OnePlus TV U1S : वनप्लस ने पेश की नयी स्मार्ट टीवी सीरीज, कीमत और फीचर्स आपको खुश कर देंगे