Rs 5499 रुपये में लॉन्च हुआ यह धांसू स्मार्टफोन, इसकी खूबियां देख आप भी मानेंगे- दाम में कम और काम में दम

Affordable Smartphone: चीन की Transsion कंपनी के पॉपुलर ब्रैंड Itel ने भारत में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A47 लॉन्च कर दिया है. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 (Go Edition) के साथ पेश किया गया है. बड़ी स्क्रीन, ज्यादा पावरफुल बैटरी वाला यह सस्ता फोन अमेजन इंडिया एक्सक्लूसिव होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 5:43 PM

Affordable Smartphone: चीन की Transsion कंपनी के पॉपुलर ब्रैंड Itel ने भारत में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A47 लॉन्च कर दिया है. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 (Go Edition) के साथ पेश किया गया है. बड़ी स्क्रीन, ज्यादा पावरफुल बैटरी वाला यह सस्ता फोन अमेजन इंडिया एक्सक्लूसिव होगा.

अमेजन पर इस फोन के फीचर्स और कीमत (itel A47 price and features) के बारे में पता चल गया है. खास बात ये है कि बेहद सस्ता होने के बावजूद इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिये गए हैं. कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 5,499 रुपये रखी है.

itel A47 को भारत में 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट 2GB रैम + 32 GB की इंटरल स्टोरेज दी गई है. इस सस्ते फोन को बिक्री के लिए 5 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन को अमेजन इंडिया से Cosmic Purple और Ice Lake Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Samsung का सस्ता फोन Galaxy M02 भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर्स

itel A47 की खूबियां (itel A47 features and specifications)

  • आईटेल के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.5D कर्व्ड है.

  • फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है.

  • इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है.

  • फोटोग्राफी के लिए आईटेल के इस फोन में 5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है.

  • सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन का कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है.

  • पावर के लिए इस में 3020mAh बैटरी दी गई है. itel A47 में फेस अनलॉक फीचर और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

  • 4G VoLTE सपोर्ट करनेवाला यह फोन अडैप्टर, USB केबल, स्क्रीन फिल्म, यूजर मैनुअल, एक प्रोटेक्टिव केस और वारंटी कार्ड के साथ आता है.

Also Read: 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरा के साथ POCO M3 भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Next Article

Exit mobile version