Affordable Smartphone: Flipkart के ब्रांड MarQ ने अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. MarQ M3 Smart को कंपनी ने 8 हजार रुपये से कम में उपलब्ध कराया है और इसमें बजट स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि अक्टूबर में बिक्री शुरू होने पर फोन को लॉन्च ऑफर के तहत छूट के साथ खरीदा जा सकेगा.
मार्क एम3 स्मार्ट को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन 7 अक्टूबर से शुरू होनेवाली Flipkart Big Billion Days सेल में 6,299 रुपये में उपलब्ध होगा. यह किफायती मोबाइल फोन ब्लैक और व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकेगा.
Also Read: Realme के नये स्मार्टफोन Narzo 50A, Narzo 50i देखे आपने? कीमत और खूबियां जान लीजिए
-
फ्लिपकार्ट ब्रांड के इस स्मार्टफाेन में 6.08 इंच डिस्प्ले
-
एचडी+ 720 x 1560 पिक्सल रेजॉल्यूशन
-
स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 281 पीपीआई
-
2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन
-
1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर
-
2जीबी रैम + 32जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
-
स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपैंडेबल
मार्क एम3 स्मार्टफाेन में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक बोकेह लेंस है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन में फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड, टाइम-लैप्स, ब्यूटी मोड और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
MarQ M3 Smart एंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आता है. स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. हैंडसेट का डाइमेंशन 148 x 70.9 x 10.75 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है. फोन को 5000mAh की बैटरी पावर देती है.
Also Read: 6GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ आया Redmi का सस्ता स्मार्टफोन