Samsung Galaxy A03 Price : स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने अपना बजट हैंडसेट गैलेक्सी ए03 (Galaxy A03) को भारत में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग की ए-सीरीज (Samsung A-series) के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ ट्रू 48MP डुअल रियर कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी A03 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ आता है.
Also Read: Vivo लायी 5000mAh की बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, दाम में कम – काम में दम
फोन शक्तिशाली ऑक्टाकोर 1.6GHz प्रॉसेसर से लैस है और ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है. 4GB तक रैम के साथ, गैलेक्सी A03 कई ऐप्स को ब्राउज करने और उपयोग करने के दौरान तेज प्रॉडक्टिविटी और कम बिजली की खपत प्रदान करता है. यह स्टाइलिश स्मार्टफोन ट्रू 48MP रियर कैमरा और सेगमेंट के शीर्ष 6.5 इंच डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रॉसेसर और लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.
Also Read: JioPhone Next को टक्कर देने आया यह स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे
सैमसंग गैलेक्सी ए03 तीन शानदार रंगों- ब्लैक, रेड और ब्लू में उपलब्ध है. सैमसंग इंडिया ने इसकी कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 10499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी ए03 रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा.
Also Read: Realme Narzo 50: 50MP कैमरा और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया नया बजट स्मार्टफोन