New Smartphone: रियलमी ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन Realme 9i भारतीय बाजार में उतार दिया है. यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आया है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. वहीं, इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आयेगा.
रियलमी 9आई फोन दो कलर ऑप्शंस- प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू में आयेगा. फोन की बिक्री 25 जनवरी 2022 को शुरू होगी. फोन को रियलमी वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर से खरीद पाएंगे. फोन को ICICI बैंक कार्ड से डिस्काउंट पर खरीदने का ऑप्शन भी मिलेगा.
रियलमी के इस फोन को 6nm बेस्ड Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. फोन में 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आयेगा. फोन स्टीरियो प्रिज्म डिजाइन में आयेगा. फोन में 11 जीबी डायनैमिक रैम सपोर्ट दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 33W Dart चार्ज सपोर्ट मिलेगा.
Also Read: 6000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन लायी यह कंपनी, जानिए कीमत और खूबियां
Realme 9i स्मार्टफोन में एक 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90.8 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सपोर्ट दिया गया है. Realme 9i स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरे के तौर पर 50MP का Samsung S5KJN1SQ03 लेंस दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आयेगा. इसके अलावा, फोन 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP का एक अन्य लेंस दिया गया है. फोन को f/2.4 अपर्चर सपोर्ट दिया गया है.
रियलमी के इस फोन को Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जो adreno 610 GPU और 6GB LPDDR4x रैम सपोर्ट के साथ आयेगा. फोन में 128GB UFS 2.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. फोन का डायमेंशन 164.4X75.7X8.4mm है. फोन का वजन 190 ग्राम है.
Realme 9i स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है. फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है. इसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन एंड्राॅयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर रही है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP Sony IMX471 लेंस दिया गया है.
Also Read: 8GB रैम, 5 कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आया Redmi Note 10S स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां