सबसे सस्ता स्मार्टफोन : 6.6 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला यह दमदार हैंडसेट मिल रहा बस इतने में

Cheaper Affordable Smartphone: टेक्नो ने भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Pop 6 Pro लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो अपने लिए बिना ज्यादा पैसे खर्च किये एक स्मार्टफोन का अनुभव लेना चाहते हैं. चलिए Tecno के इस नये स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | September 28, 2022 11:26 AM

Budget Smartphone Launch: टेक्नो ने भारत में अपने सबसे नये एंट्री लेवल स्मार्टफोन Pop 6 Pro को लॉन्च कर दिया है. अगर आप एक ऐसे यूजर हैं जो कि बिना जेब पर ज्यादा बोझ डाले एक स्मार्टफोन का अनुभव लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी कीमत है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6 इंच डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए हैं. अगर आप भी अपने लिए कम कीमत पर एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Tecno Pop 6 Pro को चेकआउट कर सकते हैं.

Tecno Pop 6 Pro Specifications 

Tecno Pop 6 Pro में कंपनी ने 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 1612 x 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz का फास्ट टच सैंपलिंग रेट भी मिल जाता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके हलके-फुल्के टास्क आसानी से हैंडल कर सकेगा. इस स्मार्टफोन में आप ज्यादा हैवी गेमिंग या फिर एडिटिंग नहीं कर सकेंगे. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 Go एडिशन के साथ आता है और HiOS 8.6 पर काम करता है.

Also Read: Reliance Jio लेकर आ रही सस्ता JioPhone 5G, मिलेंगी ये खूबियां

इसके स्टोरेज ऑप्शंस पर अगर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया है. आप microSD कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं, Tecno Pop 6 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है और दूसरा कैमरा एक AI लेंस है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. Tecno ने अपने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है और कंपनी की मानें तो आप इसे एक बार चार्ज करके 42 दिनों की बैटरी बैकअप पा सकते हैं.

Tecno Pop 6 Pro Price 

Tecno के तरफ से आने वाला यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है लेकिन, Amazon सेल के दौरान इसे महज 6,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस स्मार्टफोन पर अतिरिक्त 300 रुपये की बचत कर सकेंगे. Tecno ने इस स्मार्टफोन को पीसफुल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.

Next Article

Exit mobile version