Facebook, Twitter के बाद YouTube ने भी डोनाल्ड ट्रंप को दिया झटका, वीडियो हटाए और चैनल सस्पेंड किया

Donald Trump, Facebook, Twitter, YouTube, US Capitol Riot: फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) के बाद अब वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने भी आपत्तिजनक और भड़काऊ कंटेंट की रोकथाम और अमेरिका में हिंसा की आशंका (US Capitol Riot) के मद्देनजर के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप के कुछ वीडियोज को न सिर्फ हटा दिया है, बल्कि 7 दिनों के लिए उनका चैनल भी सस्पेंड कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2021 12:07 PM

Donald Trump, Facebook, Twitter, YouTube, US Capitol Riot: फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) के बाद अब वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने भी आपत्तिजनक और भड़काऊ कंटेंट (US Capitol Riot) की रोकथाम और अमेरिका में हिंसा की आशंका के मद्देनजर के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप के कुछ वीडियोज को न सिर्फ हटा दिया है, बल्कि 7 दिनों के लिए उनका चैनल भी सस्पेंड कर दिया है.

अमेरिका में ‘हिंसा की आशंका’ के मद्देनजर सोशल मीडिया मंच यूट्यूब ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चैनल पर सात दिनों के लिए अस्थायी रोक लगा दी है और तब तक चैनल पर कोई नया वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकता.

इससे पहले ट्विटर और फेसबुक ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर चुके हैं, जिसके बाद अब यूट्यूब ने यह कदम उठाया है. यूट्यूब ने एक बयान में कहा, सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद और हिंसा की आशंका को देखते हुए हमने डोनाल्ड जे ट्रंप चैनल पर अपलोड किये नये वीडियो हटा दिये हैं और हिंसा भड़काने के खिलाफ हमारी नीतियों के उल्लंघन को लेकर ‘स्ट्राइक’ (नोटिस) जारी की है.

Also Read: YouTube को ऑनलाइन शॉपिंग हब बनाने की तैयारी में Google, ये है पूरा गेम प्लान

सोशल मीडिया कंपनी ने कहा, लंबे समय से चली आ रही नीतियों के तहत चैनल पर अब कम से कम सात दिनों के लिए नये वीडियो अपलोड नहीं किये जा सकेंगे, इसे बढ़ाया भी जा सकता है और न ही ‘लाइवस्ट्रीम’ की सुविधा उपलब्ध होगी.

यूट्यूब ने कहा, हम लोग चैनल पर मौजूद वीडियो पर कमेंट करने के विकल्प को भी अनिश्चित काल के लिए हटाने जा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से इस तरह के मामलों में हमने पहले भी ऐसे कदम उठाए हैं. ट्रंप के यूट्यूब चैनल पर 26.8 लाख ‘सब्सक्राइबर’ हैं. यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद) में छह जनवरी को ट्रंप समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद यूट्यूब ने राष्ट्रपति की रैली से संबंधित कई वीडियो भी हटा दिये थे.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Tiktok की तरह अब YouTube पर भी बना सकेंगे शॉर्ट वीडियो, Google लाया नया ऐप

Next Article

Exit mobile version