Explainer: ‘अग्निपथ’ पर अगर कैंसिल हो गई है आपकी भी ट्रेन, तो ऐसे पाएं टिकट का रिफंड

IRCTC/Indian Railways News: Agnipath के खिलाफ लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है. अगर आपने Railway Ticket ले लिया है, तो आप उसे कैंसिल कराकर उसका रिफंड (Train Ticket Refund) पा सकते हैं. जानें पूरा प्रॉसेस-

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 5:45 PM

Agnipath Scheme Protest: सैन्य बलों (Armed Forces) में भर्ती की केंद्र सरकार (Central Govt) की नयी योजना ‘अग्निपथ’ (Agnipath) के खिलाफ लगातार तीसरे दिन युवाओं का विरोध प्रदर्शन (Protest Against Agnipath Scheme) जारी है. बिहार, यूपी, हरियाणा, हिमाचल सहित देश के सात राज्यों में छात्र हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. कहीं रेल रोकी जा रही है, तो कहीं पूरी की पूरी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया है. इसके मद्देनजर भारतीय रेल (Indain Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो वहीं कई अपने तय समय से घंटों लेट चल रही हैं. अगर आपने रेलवे का टिकट (Railway Ticket) ले लिया है, तो आप उसे कैंसिल (Train Ticket Cancellation) कराकर उसका रिफंड (Train Ticket Refund) पा सकते हैं. आइए जानें क्या है पूरा प्रॉसेस-

काउंटर टिकट को कैसे करें ऑनलाइन कैंसिल?

काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कराने के लिए इस लिंक (https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf) पर जाएं. यहां अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा के ऑप्शन भरने के बाद कैंसिलेशन रूल्स वाले बॉक्स को टिक करें. इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें. अब बुकिंग के समय फॉर्म पर जो आपने नंबर दिया था, उस पर OTP आयेगा. OTP को एंटर करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें. ओटीपी एंटर करने के बाद पेज पर आपके पीएनआर का ब्योरा दिखाई देगा. पीएनआर डीटेल वेरिफाई करने के बाद कैंसिल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद रिफंड की राशि पेज पर नजर आयेगी. साथ ही, बुकिंग फॉर्म पर लिखे गए नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा, जिसमें पीएनआर और रिफंड की जानकारी होगी.

Also Read: Agnipath Scheme क्या है? कौन बन सकता है Agniveer? कितनी मिलेगी सैलरी? यहां जानें सबकुछ
कैसे जानें कौन-सी ट्रेन हुई है कैंसिल?

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कैंसिल हुई ट्रेनों की सूची रेलवे की वेबसाइट पर डालता है. इसके अलावा, NTES App पर भी इसकी जानकारी उपलब्‍ध है. किसी भी रेलगाड़ी की स्थिति जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर आप विजिट कर सकते हैं. यहां पर ट्रेन का नंबर डालकर आप उसकी स्थिति जान पाएंगे. कैंसिल हुई ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए आप रेलवे वेबसाइट पर मौजूद ‘Exceptional Trains’ सेक्‍शन पर क्लिक कर सकते हैं.

ट्रेन लेट होने पर मिल सकता है पूरा पैसा

आपकी ट्रेन अगर 3 घंटे से ज्यादा लेट है और पैसेंजर यात्रा नहीं करता है, तो ट्रेन के रवाना होने से पहले टीडीआर फाइल करना पड़ता है. टीडीआर फाइल करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC website) या मोबाइल ऐप (IRCTC Mobile App) पर लॉग इन करना होगा. फिर ‘माय अकाउंट’ में जाएं और ‘माय ट्रांजैक्शन’ ऑप्शन का चयन करें. अब File TDR पर क्लिक करें.

ट्रेन कैंसिल होने पर रेलवे देता है ऑटोमैटिक रिफंड

अगर आपके पास ई-टिकट है और जिस ट्रेन में यात्रा करनेवाले हैं, उसे किसी कारण रद्द कर दिया जाता है तो आपको ई-टिकट कैंसिल कराने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ट्रेन रद्द होने पर ई-टिकट का पैसा ऑटोमैटिक रिफंड हो जाता है. ऐसी स्थिति में टिकट डिपॉजिट रिसीप्ट यानी टीडीआर (Ticket Deposit Receipt , TDR) फाइल करने की जरूरत नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version