18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HP के पेट्रोल पंप पर चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, TATA के साथ मिलाया हाथ

EV Charging Station: देशभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल लगातार बढ़ रही हैं मगर ईवी चार्जिंग स्टेशन अब भी ना के बराबर है, इसी के मद्देनजर अब TATA और HP एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके अंतर्गत HP अपने पेट्रोल पंप पर EV Charging Station स्थापित करेगा.

EV Charging Station: टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएम) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं और देश भर में उनके पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में मदद करेगा. पहले चरण में, इस साल दिसंबर तक एचपीसीएल पंपों पर 5,000 चार्जर लगाने का लक्ष्य है.

Also Read: Car Tips: गर्मी के मौसम कार की AC का ऐसे रखें ख्याल, हमेशा रहेगी कूल

देशभर में HP के 21,500 पेट्रोल पंप

पूरे भारत में लगभग 21,500 एचपीसीएल पेट्रोल पंप हैं और यह पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम) ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए चार्जर उपयोग पर जानकारी इकट्ठा करेगा. टीपीईएम, अपने हिस्से में, सड़कों पर 1.2 लाख से अधिक टाटा ईवी से ड्राइविंग अंतर्दृष्टि के आधार पर चार्जर स्थानों का चयन करने में मदद करेगा.

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में टाटा की 68 प्रतिशत की हिस्सेदारी

भारत के धीरे-धीरे बढ़ते इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की 68 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है और इसके पोर्टफोलियो में चार मॉडल हैं – पंच ईवी, टियागो ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सन ईवी. हालांकि वर्तमान में ईवी चार्जिंग का अधिकांश हिस्सा ग्राहक के निवास या कार्यालय स्थान पर होता है, लेकिन ईवी अपनाने की दर को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता महत्वपूर्ण है. फिर इन स्थानों पर चार्जिंग के लिए भुगतान करने का मुख्य कारक है. “दो कंपनियां सह-ब्रांडेड आरएफआईडी कार्ड के माध्यम से एक सुविधाजनक भुगतान प्रणाली शुरू करने की भी खोज कर रही हैं, जो चार्जिंग अनुभव को परेशानी मुक्त बना देगा,” प्रेस बयान में बताया गया है.

Also Read: Panoramic Sunroof Cars: 5 सबसे किफायती पैनारोमिक सनरूफ कार

HP ने अबतक 3,050 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए

जबकि टाटा मोटर्स ने हाल ही में गुरुग्राम में अपना पहला ईवी-केवल शोरूम का उद्घाटन किया, एचपीसीएल ने अब तक देश भर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों सहित कुल 3,050 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. “इस गठबंधन (टीपीईएम और एचपीसीएल) के माध्यम से, एचपीसीएल टाटा मोटर्स के वाहन बेस का लाभ उठाकर ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में उच्च चार्जिंग मांग वाले स्थानों पर हमारे रणनीतिक विस्तार को सक्षम करेगा और ईवी ग्राहकों की रेंज चिंता को कम करने में मदद करेगा,” श्री देबाशीष चक्रवर्ती, मुख्य महाप्रबंधक, रिटेल रणनीति और बिजनेस डेवलपमेंट, एचपीसीएल ने कहा.

Also Read: सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें