Loading election data...

Airtel 5G: जम्मू से कन्याकुमारी तक, देश के 3000 शहरों और कस्बों में पहुंची एयरटेल की 5जी प्लस सर्विस

Airtel 5G In India - एयरटेल ने बताया कि उसकी 5जी सेवा अब देश के 3,000 शहरों और कस्बों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि वह हर रोज 30-40 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 9:57 AM
an image

Airtel 5G News: भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल की अल्ट्रा-फास्ट 5जी सर्विस अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने बताया कि उसकी 5जी सेवा अब देश के 3,000 शहरों और कस्बों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है.

कंपनी का दावा है कि वह हर रोज 30-40 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर रही है. एयरटेल ने बताया कि देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों- जम्मू के कटरा, केरल के कन्नूर, बिहार के पटना, तमिलनाडु में कन्याकुमारी, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में एयरटेल 5जी प्लस की असीमित सेवा मौजूद है.

Also Read: 5G डाउनलोड स्पीड में Jio का जलवा, अपलोड में Airtel ने गाड़े झंडे, जानें क्या कहती है ओपन सिग्नल की रिपोर्ट

जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए असीमित 5जी डेटा पेश किया है. भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा, हम 5जी नेटवर्क के साथ देश के बड़े हिस्से तक पहुंचने को उत्साहित हैं. हम सितंबर 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक 5जी सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम हर दिन 30-40 शहरों एवं कस्बों को जोड़ रहे हैं.

Exit mobile version