14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Data Offer: चिप्स खाओ, 2GB डेटा मुफ्त पाओ

Airtel offer, lays, kurkure, uncle chipps, doritos, airtel free data, airtel prepaid recharge, airtel pepsico, airtel pepsico offer, airtel data offer: टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. एयरटेल की तरफ से दिये जा रहे इस ऑफर के तहत Lays, Kurkure, Doritos और Uncle Chipps को खरीदने पर ग्राहकों को 2GB डेटा फ्री मिल रहा है.

Airtel Pepsico Offer, How To Get Free 2GB Data From Airtel: अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और आपको एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ती है, तो आपको बाजार से चिप्स खरीदने की जरूरत है. क्या अब आप यह सोच रहे हैं कि स्नैक्स का डेटा प्लान से क्या लेना देना है?

आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. एयरटेल की तरफ से दिये जा रहे इस ऑफर के तहत Lays, Kurkure, Doritos और Uncle Chipps को खरीदने पर ग्राहकों को 2GB डेटा फ्री मिल रहा है.

पैकेट में छपा प्रोमो कोड दिलायेगा डेटा

दरअसल, इस ऑफर के​ लिए Airtel ने PepsiCo के साथ पार्टनरशिप की है. अब पेप्सीको के फूड, स्नैक और बेवरेज खरीदने पर मिलने वाले एक कूपन कोड के जरिये एयरटेल प्रीपेड ग्राहक 2जीबी तक मुफ्त डेटा पा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Lays, Doritos और Kurkure जैसे पेपिस्को प्रोडक्ट्स के सभी प्रमोशनल पैक के साथ एक कूपन कोड दिया जा रहा है. यह 12 डिजिट का Airtel Promo कोड प्रमोशनल पैकेट के अंदर वाले भाग में लिखा होगा.

Also Read: Jio लाया Rs 329 वाला प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स

ऑफर की डीटेल्स

इस कोड का आप Airtel Thanks ऐप के जरिए My Coupons सेक्शन में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. हर कोड पर अलग अमाउंट का फ्री डेटा मिलेगा, जो पैकेट की कीमत पर निर्भर करेगा. यह ऑफर 31 जनवरी 2021 तक चलेगा. ऑफर के तहत मिलने वाले डेटा की वैलिडिटी 3 दिनों की होगी.

किस चीज की खरीद पर मिलेगा कोड?

यह ऑफर चार तरह के प्रोडक्ट्स पर दिया जाएगा, जिनमें Lays, Kurkure, Doritos और Uncle Chipps शामिल हैं. यह 10 रुपये और 20 रुपये वाले, दोनों कीमत के पैकेट के भीतर लिखा होगा. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको यह ध्यान रखना है कि जो पैकेट आप खरीद रहे हैं, वह प्रोमो ऑफर वाला ही हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें