Airtel के दो प्रीपेड प्लान्स में बदलाव, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पाएं पहले से ज्यादा डेटा और वैलिडिटी

airtel best recharge plan 2021: रिलायंस जियो के टक्कर में एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. एयरटेल ने 349 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए इन्हें ज्यादा वैलिडिटी और ज्यादा डेटा के साथ दोबारा से पेश किया है. इन प्लान्स को Airtel की ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 1:29 PM
an image

Airtel Best Recharge Plan 2021: रिलायंस जियो के टक्कर में एयरटेल ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. एयरटेल ने 349 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए इन्हें ज्यादा वैलिडिटी और ज्यादा डेटा के साथ दोबारा से पेश किया है. इन प्लान्स को Airtel की ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया गया है. टेलिकॉम टॉक ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है.

एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान में मिलेगा ज्यादा डेटा

एयरटेल का 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान रोजाना 2GB डेटा के साथ आता था. इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती थी और इस तरह कुल 56GB डेटा ऑफर किया जा रहा था. अब इस प्लान में यूजर को डेली डेटा बेनिफिट बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है. ऐसे में 28 दिनों की वैलिडिटी में कुल 70GB डेटा मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी पहले से 14GB ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है.

Airtel 349 Plan (एयरटेल 349 प्लान) के साथ मिलनेवाले बाकी बेनिफिट्स की बात करें, तो आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS और 28 दिनों के लिए अमेजन प्राइम का मुफ्त ऐक्सेस मिलेगा. इसके अलावा, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Also Read: JIO का नया प्रीपेड प्लान, 1 साल तक हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और भी बहुत कुछ
एयरटेल के 299 वाले प्रीपेड प्लान की बढ़ गई वैलिडिटी

एयरटेल ने अपने 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए इसे 30 दिनों की वैधता के साथ पेश किया है. पहले इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी. इस प्लान में यूजर को कुल 30GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं.

Airtel 299 Plan (एयरटेल 299 प्लान) के तहत रोजाना 100 SMS के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की एक महीने की मुफ्त सब्सक्रिप्शन इसमें ऑफर की जा रही है. इसके साथ ही, इस प्लान में फ्री विंक म्यूजिक, एक साल शॉ एकैडमी कोर्स और फास्टैग पर100 रुपये का कैशबैक बेनिफिट भी ऑफर किया जाता है.

Also Read: JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज, 80 रुपये से कम में 56 दिनों की फ्री कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स

Exit mobile version