Airtel ने अपना शानदार रिचार्ज प्लान कर दिया बंद, यूजर्स को झटका…
airtel, airtel 2398 plan, airtel 2398 pack, airtel 2398 recharge, airtel long term plans prepaid, airtel long term plan broadband, airtel long term data plans, airtel dth long term plans, airtel long term validity plans, airtel long term recharge plans, airtel tv long term plans, airtel long term plans, airtel long term plan, airtel long term plan prepaid, airtel tariff, airtel plans, airtel plans new, airtel tariff increase, airtel tariff plan prepaid, airtel tariff new plan, airtel prepaid plans, airtel prepaid recharge, airtel prepaid data unlimited plans, airtel 2gb recharge: भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों को झटका देते हुए लंबी वैधता वाले 2,398 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है. इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता था. वहीं, अब इस रिचार्ज प्लान को कंपनी की आधिकारिक साइट से भी हटा दिया गया है.
Airtel, Airtel 2398 Plan, Airtel Long Term Plans Prepaid: भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों को झटका देते हुए लंबी वैधता वाले 2,398 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है. इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता था. वहीं, अब इस रिचार्ज प्लान को कंपनी की आधिकारिक साइट से भी हटा दिया गया है.
Airtel का 2,398 रुपये वाला प्लान
एयरटेल यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलता था. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के अलावा कंपनी के प्रीमियम ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में देती थी. वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 365 दिनों की थी.
एयरटेल का 1,498 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में 24 जीबी डाटा के साथ 3,600 एसएमएस मिलेंगे. साथ ही, यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी एयरटेल एक्सट्रीम, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक प्रीमियम ऐप की मुफ्त सब्सक्रिप्शन देगी. इस पैक की वैलिडिटी 365 दिनों की है.
Also Read: Jio या Airtel : हर दिन 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग बेनिफिट वाला किसका प्लान फायदेमंद?
एयरटेल का 2,498 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 2 जीबी डाटा मिलेगा. साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी आपको एयरटेल एक्सट्रीम, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक प्रीमियम ऐप की मुफ्त सब्सक्रिप्शन देगी. वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 365 दिनों की है.
एयरटेल का 598 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे. साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कंपनी जी5, एयरटेल एक्सट्रीम, हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक प्रीमियम ऐप की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी. इस पैक की समय सीमा 84 दिनों की है.