13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel ने यूजर्स को दिया झटका, प्रीपेड प्लान्स के साथ बंद किया यह OFFER

Airtel Zee5, Zee5 Subscription, airtel, zee5 premium, airtel offers, Airtel Prepaid Plans, Airtel Thanks App: Airtel ने इस साल मई महीने में अपने यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप की सुविधा देने के लिए Zee5 के साथ साझेदारी की ​थी. इसके तहत कस्टमर्स को प्रीपेड प्लान के साथ Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था. लेकिन कंपनी ने अब यह प्रमोशनल ऑफर समाप्त कर दिया है और अब यूजर्स को प्रीपेड प्लान के साथ Zee5 का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.

Airtel Stops ZEE5 Premium Membership Offer With Prepaid Plans: Airtel ने इस साल मई महीने में अपने यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप की सुविधा देने के लिए Zee5 के साथ साझेदारी की ​थी. इसके तहत कस्टमर्स को प्रीपेड प्लान के साथ Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा था. लेकिन कंपनी ने अब यह प्रमोशनल ऑफर समाप्त कर दिया है और अब यूजर्स को प्रीपेड प्लान के साथ Zee5 का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.

आपको बता दें कि अब भी एक ऐसा प्लान है, जिसके साथ Zee5 सब्सक्रिप्शन की यह सुविधा उपलब्ध हो है. बता दें कि कंपनी ने Airtel-Zee5 समर बोनांजा ऑफर को अपने सभी Airtel Thanks यूजर्स के लिए पेश किया था. इस ऑफर को एयरटेल के ग्राहक काफी पसंद कर रहे थे लेकिन अब कंपनी ने झटका दे दिया है. Airtel यह ऑफर अपने ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिये दे रहा था.

बता दें कि एयरटेल कुछ चुनिंदा प्रीपेड ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री में जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा था, हालांकि एयरटेल के 289 रुपयेवाले प्रीपेड प्लान में अभी भी जी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Also Read: Airtel BlueJeans: एयरटेल ने लॉन्च किया अपना वीडियो कॉलिंग ऐप, तीन महीने का ट्रायल फ्री

बता दें कि इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है. पहले तीन महीने के लिए जी5 का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था, लेकिन अब इस प्लान की वैधता खत्म होते ही जी5 की मेंबरशिप भी खत्म हो जाएगी.

एयरटेल वेबसाइट और Airtel Thanks ऐप, दोनों में सभी प्रीपेड प्लान्स से Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऐड-ऑन को हटा दिया गया है. केवल हाल ही में लॉन्च किये गए 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अब भी Zee5 प्रीमियम मेंबरशिप ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है. एयरटेल ने 289 प्रीपेड प्लान को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था और इसमें हर दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं. एयरटेल के इस नये प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

Also Read: Jio Vs Airtel: 365 दिनों तक मिलेगा 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, किसमें फायदा ज्यादा?

इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में Zee5 Premium और Airtel Xstream प्रीमियम मेंबरशिप का फायदा मिलता है. इस प्लान में Shaw Academy के जरिये एक साल के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स और मुफ्त Wynk Music ऐक्सेस मिलता है. यही नहीं, इस पैक से रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलता है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें