Airtel Down: एयरटेल की सेवाएं बहाल, देशभर में घंटेभर ठप रही इंटरनेट और कॉलिंग सर्विस
Airtel Down: टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल की मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं शुक्रवार सुबह अचानक पूरी तरह ठप हो गई. कंपनी ने बताया है कि एयरटेल के नेटवर्क के साथ हुई गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है.
Airtel Down : शुक्रवार को देशभर में एयरटेल के यूजर्स को मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं में समस्याओं का सामना करना पड़ा. एयरटेल के ब्रॉडबैंड और मोबाइल ग्राहकों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की. नेटवर्क डाउन होने की वजह से एयरटेल की फाइबर इंटरनेट सेवाओं के साथ मोबाइल इंटरनेट की सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ा. बहरहाल, अब सभी सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं.
टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल की मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेवाएं शुक्रवार सुबह अचानक से पूरी तरह ठप हो गई, जिससे एयरटेल यूजर मोबाइल कॉलिंग, मोबाइल वायरलेस और ब्रॉडबैंड सर्विस से इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. ट्विटर यूजर की तरफ से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लगातार एयरटेल सेवाओं के ठप होने की सूचना दी जा रही थी. यह समस्या लगभग 1 घंटे तक रही.
Our internet services had a brief disruption and we deeply regret the inconvenience this may have caused you. Everything is back as normal now, as our teams keep working to deliver a seamless experience to our customers.
— airtel India (@airtelindia) February 11, 2022
इंटरनेट आउटेज ट्रैकर DownDetector के मुताबिक, इस आउटेज की वजह से देश के विभिन्न शहरों और जिलों में एयरटेल यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. DownDetector की मानें, तो एयरटेल यूजर्स को शुक्रवार 11 बजे से इंटरनेट संबंधी समस्याएं आई थीं. बता दें कि इस पूरे मामले पर एयरटेल ने ट्वीट कर आउटेज की पुष्टि की है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि एयरटेल के नेटवर्क के साथ हुई गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है और अब सभी सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं.
User reports indicate Airtel is having problems since 11:34 AM IST. https://t.co/Txh31sb3Bn RT if you're also having problems #Airteldown
— Down Detector India (@DownDetectorIN) February 11, 2022