Airtel की हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस लद्दाख और अंडमान तक पहुंची, पढ़ें पूरी खबर

कंपनी ने कहा, एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर एफटीटीएच नेटवर्क का भारत के दूरदराज के कोनों तक विस्तार कर रहा है, इसी क्रम में लद्दाख और अंडमान-निकोबार में उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की गई है.

By Agency | June 17, 2022 5:04 PM

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने लद्दाख और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में अपनी फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड सेवा ‘एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर’ शुरू करने की घोषणा की. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2025 तक एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की योजना 2,000 शहरों तक अपना विस्तार करने की है.

कंपनी ने कहा, एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर एफटीटीएच नेटवर्क का भारत के दूरदराज के कोनों तक विस्तार कर रहा है, इसी क्रम में लद्दाख और अंडमान-निकोबार में उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की गई है.

Also Read: Airtel ने पेश किया अपना पहला Metaverse Multiplex, जानिए क्या है खास

एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की उच्च गति की ब्रॉडबैंड सेवा लद्दाख के लेह में और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के पोर्ट ब्लेयर में उपलब्ध है. कंपनी आगामी महीनों में क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी सेवा का विस्तार करेगी.

भारती एयरटेल में ब्रॉडबैंड कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वीर इंदर नाथ ने कहा, एयरटेल उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है और हमारी योजना अगले तीन वर्षों में देश के 2,000 शहरों तक एफटीटीएच का विस्तार करने की है. 31 मार्च 2022 तक एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के 48 लाख ग्राहक थे. अभी यह सुविधा 847 शहरों में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version