Airtel के इन प्लान्स में मिलते हैं 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स
Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान की लिस्ट में 2 नये प्लान्स को जोड़ दिया है. इन में 519 और 779 रुपये के प्लान्स शामिल है. इन प्लान्स में आपको 60 और 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट के फायदे भी दिए जा रहे हैं. चलिए इन दोनों ही प्लान्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.
Airtel New Recharge Plans: एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई तरह के रिचार्ज ऑप्शंस मौजूद हैं. कस्टमर्स अपने जरुरत और बजट के हिसाब से अपने लिए कोई भी प्लान चुन सकते हैं. बता दें Airtel ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए 2 नये प्लान्स पेश किये हैं. ये दोनों ही प्लान्स शॉर्ट टर्म वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन प्लान्स के बारे में बात करें इनमें पहला प्लान 519 रुपये का है और दूसरा प्लान 779 रुपये का. 519 वाले प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है और वहीं 779 वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है.
Airtel के इन प्लान्स में क्या है खास
Airtel के इन दोनों प्लान्स की खासियत के बारे में बात करें तो 519 रुपये में कंपनी आपको 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, रोमिंग और STD कॉल्स मुहैय्या करा रही है. इस प्लान में आपको प्रतिदिन का 1.5GB डेटा और 100SMS के भी फायदे मिल जाएंगे. वहीं अगर हम Airtel के 779 प्लान की बात करें तो इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, रोमिंग और STD कॉल्स के फायदे मिलेंगे. इस पालन में भी आपको प्रतिदिन का 1.5GB डेटा और 100 SMS दिया जाने वाला है. बता दें 519 और 779 दोनों ही प्लान में कंपनी आपको 3 माह के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सब्सक्रिप्शन भी बिना अतिरिक्त शुल्क के मुहैय्या करा रही है.
मिलते हैं ये बेनिफिट्स
Airtel के इन दोनों ही रिचार्ज प्लान्स में मिलने वाले अन्य फायदों की बात करें तो इन दोनों ही प्लान्स में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपोलो 24/7 सर्किल की 3 माह की मेंबरशिप मुफ्त में दी जाएगी. इसके साथ ही FasTag रिचार्ज पर 100 रुपये तक का कैशबैक और फ्री हेलो ट्यून्स और Wynk म्यूजिक का भी सब्सक्रिप्शन कस्टमर्स को दिया जा रहा है. अगर आप इनमें से किसी भी प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो आपको प्रतिदिन का 1.5GB 4G डेटा दिया जाता है. बता दें डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64KBPS हो जाती है.